बैंक ऑफ अमेरिका ने धीमी ग्रोथ और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते जोमैटो और स्विगी को किया डाउनग्रेड

मुंबई, 26 मार्च . बैंक ऑफ अमेरिका (बोफा) ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और स्विगी को डाउनग्रेड कर दिया है. इसकी वजह फूड डिलीवरी में धीमी होती ग्रोथ और क्विक कॉमर्स में बढ़ती प्रतिस्पर्धा है.

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म ने जोमैटो की रेटिंग को ‘बाय’ से ‘न्यूट्रल’ कर दिया है. स्विगी की रेटिंग को ‘बाय’ से ‘अंडरपरफॉर्म’ कर दिया है.

डाउनग्रेड के साथ बोफा ने दोनों कंपनियों के लिए टारगेट प्राइस को भी घटा दिया है. जोमैटो का टारगेट प्राइस 300 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दिया गया है. स्विगी का टारगेट प्राइस 420 रुपये से घटाकर 325 रुपये कर दिया गया है.

इन बदलावों के बाद भी एनालिस्ट मध्यम अवधि में दोनों कंपनियों को लेकर सकारात्मक हैं.

बोफा के मुताबिक, क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री, जिसे पहले एक हाई-ग्रोथ सेक्टर माना जाता था और इसके मुनाफे में सुधार हो रहा था, लेकिन अब नुकसान में जा रही है और प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है.

बोफा का मानना है कि दोनों कंपनियों के बीच जोमैटो एक अच्छी स्थिति में है. इसकी वजह कंपनी की स्केल और क्विक कॉमर्स में कारोबार पहले शुरू करना है.

ब्रोकरेज फर्म ने आगे कहा कि जोमैटो की वित्तीय स्थिति मजबूत है. प्रॉफिट मार्जिन अधिक है और साथ ही स्विगी के मुकाबले कैश पॉजिशन भी अच्छी है.

बोफा ने कहा कि नए खिलाड़ी बाजार में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए अगले 12 से 15 महीनों तक प्रतिस्पर्धा उच्च स्तर पर बनी रहने की उम्मीद है.

साथ ही कहा कि स्थापित प्लेटफार्म एक-दूसरे के क्षेत्रों में विस्तार कर रहे हैं और नए प्रवेशकों को अधिक छूट देकर ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं.

ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनियां प्लेटफॉर्म फीस में कोई बड़ी बढ़ोतरी नहीं करेंगी. इसकी वजह ग्रोथ का धीमा होना है. जोमैटो और स्विगी 10 मिनट डिलीवरी वाली इन हाउस कैफे सर्विसेज में निवेश कर रही हैं, जिससे इन प्लेटफॉर्मों के खर्च में बढ़ोतरी होगी.

पिछले 12 महीनों में जोमैटो के शेयर में 11.66 प्रतिशत की बढ़त हुई है, लेकिन इस साल अब तक इसमें 26.6 प्रतिशत की गिरावट आई है. इस साल अब तक स्विगी के शेयर में भी 38.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

एबीएस/