चमोली : तुंगनाथ मंदिर मार्ग पर घायल युवक का एसडीआरएफ ने किया सफल रेस्क्यू

चमोली, 26 मार्च . उत्तराखंड के मशहूर तुंगनाथ मंदिर मार्ग पर एक हादसा हो गया, जिसमें दिल्ली से आए एक युवक की जान पर बन आई. यह घटना चंद्रशिला के पास हुई, जहां बर्फ पर फिसलने से युवक बुरी तरह घायल हो गया.

उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया और वह मौके पर ही मदद के लिए गुहार लगाने लगा. हादसे की सूचना मिलते ही उत्तराखंड की स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की टीम तुरंत हरकत में आई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि तुंगनाथ मंदिर का रास्ता ऊबड़-खाबड़ और बर्फ से ढका हुआ था. टीम ने सबसे पहले घायल युवक को प्राथमिक उपचार दिया, ताकि उसकी हालत स्थिर हो सके. इसके बाद स्ट्रेचर की मदद से उसे सुरक्षित तरीके से नीचे लाने की कोशिश शुरू की गई.

करीब 4 किलोमीटर तक पैदल चलकर टीम ने घायल को चोपता तक पहुंचाया. यह रास्ता आसान नहीं था, लेकिन एसडीआरएफ की मेहनत और हिम्मत से युवक को समय पर बाहर निकाला गया. चोपता पहुंचने के बाद उसे एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

तुंगनाथ मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित पंच केदारों में से एक है और सर्दियों में यहां बर्फबारी के कारण रास्ते खतरनाक हो जाते हैं. हर साल सैकड़ों पर्यटक और श्रद्धालु इस मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन बर्फीले रास्तों पर हादसे भी आम हैं. इस घटना ने एक बार फिर इन मार्गों पर सुरक्षा के इंतजामों की जरूरत को उजागर किया है.

एसएचके/