नई दिल्ली, 25 मार्च . स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना अपने शो में उन्हें टारगेट करने के बाद जब विवाद बढ़ा, तो कयास लगाए जा रहे थे कि कॉमेडियन माफी मांगकर इस विवाद को खत्म करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कॉमेडियन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है, जिसे लेकर भाजपा और शिवसेना के सांसद भड़क गए हैं.
शिवसेना सांसद धैर्यशील माने ने मंगलवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि उनके जितने भी बयान हैं, उन्हें आप देखें तो व्यंग्य का अपना ढंग है. जिस तरह की भाषा का वह इस्तेमाल करते हैं, वह ठीक नहीं है. कॉमेडी का एक माध्यम है, जहां आप लोगों को हंसा सकते हैं, लेकिन इसकी एक सीमा होती है. प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल कर किसी पार्टी का टूल बनना गलत है. आप किसी राजनीतिक दल का एजेंडा चला रहे हैं.
उन्होंने कहा, “कॉमेडी के नाम पर कुणाल कामरा ने लोगों की भावनाओं से खेला है. यदि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया तो इतना रोष में आने की जरूरत नहीं थी. उनके बहुत सारे शो महाराष्ट्र के लोगों ने देखा है और जहां वह गलत थे, वहां टोका भी है. वह अपने शो के माध्यम से लोगों को भड़काने का प्रयास करते हैं. महाराष्ट्र में शिवसैनिक अपने पर आ गए तो कुणाल कामरा को माफी मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हम उन्हें सबक सिखाने में सक्षम हैं. महाराष्ट्र के लोग और शिवसैनिक अपने नेता एकनाथ शिंदे के प्रति बहुत आदर रखते हैं और कुणाल कामरा का बयान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
भाजपा सांसद डॉ. मेधा कुलकर्णी ने कुणाल कामरा के माफी न मांगने से इनकार पर कहा, “मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे को यह सोचना चाहिए कि कुछ समय पहले केतकी चेतली ने कविता पढ़ी थी जो उनकी नहीं थी. उसके बाद क्या हुआ, उन्हें जेल भी जाना पड़ा, क्या कुछ नहीं झेलना पड़ा. कुणाल कामरा को भी यह सब झेलना होगा.”
–
डीकेएम/एकेजे