नई दिल्ली, 25 मार्च . महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें टारगेट करना स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को महंगा पड़ रहा है. अब फडणवीस सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री और शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा है कि अगर कामरा ने माफी नहीं मांगी तो उन पर कानूनी कार्रवाई होगी.
एकनाथ शिंदे से जुड़े विवाद पर कयास लगाया जा रहा था कि कुणाल कामरा माफी मांगेंगे और मामले को खत्म करेंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. कुणाल कामरा ने कहा है कि वह माफी नहीं मांगेंगे. हालांकि, पुलिस पूछताछ के लिए वह सहयोग करेंगे.
कुणाल कामरा के इस बयान के बाद सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि माफी तो मांगनी ही होगी, उसे घुटने पर आकर माफी मांगनी पड़ेगी. कानूनी कार्रवाई भी होगी.
कुणाल कामरा वाले मामले पर शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे के बयान पर शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि आदित्य ठाकरे को सब कुछ ठीक लगता है. जो लोग उनके दादा के खिलाफ बोलते थे, वे अब उनके साथ बैठ रहे हैं. यहां तक कि जो लोग बालासाहेब ठाकरे की आलोचना करते थे, वे भी अब उनके साथ बैठ रहे हैं. अब उन्हें किसी बात से परेशानी नहीं है. आदित्य ठाकरे को अगर उनके पिता के बारे में भी कोई गलत बोलेगा तो उन्हें बुरा नहीं लगेगा.
शिवसेना-भाजपा गठबंधन की टूट को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर भी मंत्री शिरसाट ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “देवेंद्र फडणवीस ने जो बयान दिया है वह सच बात है, मैं उस बात का गवाह हूं. 2014 में उद्धव ठाकरे 151 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अड़े थे. भाजपा और शिवसेना का गठबंधन टूटने के जिम्मेदार आदित्य ठाकरे थे. आदित्य ठाकरे को राजनीति का जरा भी अनुभव नहीं था. लेकिन, मांग बड़ी थी. उद्धव ठाकरे पुत्र मोह में कुछ भी नहीं कर पाए. आज अपनी स्थिति देख सकते हैं कि पहले कितने विधायक थे और आज कितने विधायक हैं. कहां थे पहले और कहां से कहां पहुंच गए हैं?”
–
डीकेएम/केआर