हमीरपुर, 24 मार्च . हिमाचल प्रदेश में कामगार कल्याण बोर्ड का राज्य स्तरीय कार्यालय अब हमीरपुर में खुल गया है. इस कार्यालय का उद्घाटन कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने किया.
हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने कहा कि राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सही पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर शिमला से कामगार कल्याण बोर्ड का कार्यालय अब हमीरपुर स्थानांतरित कर दिया गया है.
नरदेव कंवर ने बताया कि वे प्रदेश भर के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और कामगारों को योजनाओं का सही तरीके से लाभ दिलाने के लिए चर्चा कर रहे हैं. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अब तक हमीरपुर में 90,000 लोग बोर्ड में पंजीकृत हो चुके हैं.
कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू से बातचीत चल रही है, जिसके बाद ब्लॉक स्तर पर भी कार्यालय खोले जाएंगे, ताकि लोगों को नजदीकी स्तर पर सेवाएं मिल सकें.
उन्होंने यह जानकारी दी कि कामगार बोर्ड सभी पंजीकृत लोगों की केवाईसी भी कर रहा है, और अब तक 400 फ्रॉड मामलों का पर्दाफाश किया गया है. इसके अलावा, विकलांग, विधवा और एकल महिलाओं के लिए घर निर्माण के लिए 3 लाख रुपये की योजना भी शुरू की जा रही है.
वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को दिल्ली से शिमला लौट आए. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और 2023-24 के पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट (पीडीएनए) का लंबित बजट जारी करने का आग्रह किया.
सीएम सुक्खू ने कहा कि केंद्र सरकार के पास हिमाचल प्रदेश के लिए पीडीएनए से संबंधित 9 हजार 42 करोड़ रुपए का बजट अभी तक पेंडिंग है. 2023 में हिमाचल प्रदेश में सदी की सबसे भीषण आपदा आई थी, जिससे राज्य में भारी जान और माल का नुकसान हुआ. इस आपदा के बाद केंद्र सरकार ने अपनी टीमों को राज्य में भेजकर नुकसान का आकलन किया था, लेकिन अब तक राज्य को कोई राहत राशि प्राप्त नहीं हुई है.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने यह भी कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि इस मामले पर जल्द कार्रवाई की जाएगी और राहत राशि जारी की जाएगी.
–
एकेएस/