पंजाब : अमृतसर पुलिस ने सीमा पार से संचालित होने वाले ड्रग कार्टेल का किया भंडाफोड़

अमृतसर, 23 मार्च . अमृतसर पुलिस ने सीमा पार से संचालित एक ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी दी कि इस गिरोह की सरगना मनदीप कौर, पाकिस्तानी तस्करों से जुड़ी हुई थी और ड्रोन के जरिए हेरोइन भारत भेजती थी.

प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि मनदीप कौर के एक व्यक्ति के साथ संबंध थे, जिसने उसे पाकिस्तान में ड्रग तस्करों से मिलवाया था. मनदीप कौर, जो विधवा है, अपनी आपराधिक गतिविधियों को छिपाने के लिए कई बार पुलिस की वर्दी पहनकर भी अपराधों को अंजाम देती थी. उसका पैतृक घर तरनतारन के खालडा गांव में स्थित है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास है.

पुलिस ने इस ऑपरेशन में 5.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. इस संबंध में छेहरटा पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की गहन जांच जारी है, ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके संपर्कों का पता लगाया जा सके.

गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में आलम अरोड़ा और मनमीत उर्फ गोलू शामिल हैं, जो दोनों छेहरटा इलाके के निवासी हैं. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मनदीप कौर और उसके सहयोगी पाकिस्तान स्थित तस्करों के साथ मिलकर ड्रग्स की तस्करी करते थे.

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया, “अमृतसर पुलिस ने 5.2 किलो हेरोइन बरामद की है. हमने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सरगना मंदीप कौर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अपना ड्रग नेटवर्क चलाती थी. उसने पाकिस्तान में कई ड्रग तस्करों से अपने संबंध स्थापित किए और ड्रोन की मदद से ड्रग्स को हमारी सीमा में भेज रही थी. वह छेहरटा इलाके में दो अन्य लोगों के साथ काम कर रही थी. एक और आरोपी है, लेकिन हम अभी उसका नाम उजागर नहीं कर रहे हैं. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य हिस्सों और उनके नेटवर्क के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए जांच कर रही है.”

एकेएस/