चंडीगढ़, 21 मार्च . पंजाब महिला कांग्रेस की ओर से विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया, इसके चलते कई महिला कार्यकर्ताओं को चोटें आईं.
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग सहित कई नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया और बाद में पुलिस स्टेशन में पूछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया.
पूर्व मंत्री बलबीर सिद्धू ने कहा कि यह प्रदर्शन महिलाओं के अधिकारों और उनके मुद्दों को लेकर किया गया था.
उन्होंने कहा, “महिलाओं को 1100 रुपये देने का वादा किया गया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है. इस प्रदर्शन का उद्देश्य इस वादे को याद दिलाना और सरकार की नाकामी को उजागर करना है.”
सिद्धू ने यह भी कहा कि पंजाब में कोई विकास नहीं हुआ और सरकार ने अपने कई वादे पूरे नहीं किए हैं. उन्होंने वॉटर कैनन के इस्तेमाल की निंदा करते हुए कहा कि इस कार्रवाई में कई महिलाएं घायल हुईं और उनके कपड़े भी फट गए हैं. आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान इस घटना का असर देखने को मिलेगा.
महिला कांग्रेस की नेता कर्मजीत कौर ने बताया कि इस संघर्ष का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष राजा वाडिंग और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने किया.
उन्होंने कहा, “यह प्रदर्शन महिलाओं को 1100 रुपये देने के वादे को लेकर, किसानों की गिरफ्तारी और पटियाला में कर्नल के साथ मारपीट के मामलों पर केंद्रित था. सरकार ने किए गए वादों को पूरा नहीं किया और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई गंभीर कदम नहीं उठाया जा रहा है.”
–
एकेएस/