मुंबई, 19 मार्च . महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को राजभवन में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रधानमंत्री के सम्मान में विशेष दोपहर भोज का आयोजन किया.
राजभवन में आयोजित इस भोज में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर राम शिंदे, महाराष्ट्र विधान सभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, प्रोटोकॉल मंत्री जयकुमार रावल, पर्यटन मंत्री शंभूराज देसाई, न्यूजीलैंड के पूर्व गवर्नर जनरल आनंद सत्यानंद और न्यूजीलैंड के क्रिकेटर एजाज पटेल मौजूद रहे.
इसके अलावा, न्यूजीलैंड सरकार के अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों में माइकल फोर्ब्स (पीएमओ, प्रेस सचिव), माट यंग (पीएमओ, प्रेस सचिव), जैकोब ओ’फलहर्टी (पीएमओ, संचार, सोशल मीडिया), मार्क टैलबोट (डीपीएमसी एफपीए), श्रीमती पैट्रिक राटा (न्यूजीलैंड के उच्चायुक्त), ग्रेहैम मॉर्टन (उप सचिव), जोआना केम्पकर्स (विभागीय प्रबंधक), मैथ्यू आयर्स (उप उच्चायुक्त) और ग्राहम राउज़ (कांसुल-जनरल) भी इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल हुए.
इस बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की गई. प्रधानमंत्री लक्सन के साथ यह बैठक भारत और न्यूजीलैंड के द्विपक्षीय संबंधों को और भी प्रगाढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
इससे पहले, बुधवार को ही मुंबई के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री लक्सन का स्वागत किया था. इस संबंध में फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “न्यूजीलैंड के माननीय प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन का मुंबई और महाराष्ट्र में दिल से स्वागत करते हैं! माननीय प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल से मिलना और बातचीत करना सौभाग्य की बात थी. हमारी चर्चाएं व्यावहारिक और दूरदर्शी दोनों ही थीं, जिनमें द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और प्रमुख क्षेत्रों में गहन सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया. प्रधानमंत्री लक्सन को मुंबई में शानदार प्रवास की शुभकामनाएं!”
बता दें कि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन रविवार से पांच दिन की यात्रा पर भारत में हैं. पदभार संभालने के बाद उनकी यह पहली आधिकारिक यात्रा है. 20 मार्च तक चलने वाली पांच दिवसीय यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर है. पीएम लक्सन की यात्रा का उद्देश्य भारत और न्यूजीलैंड के बीच दीर्घकालिक संबंधों को मजबूत करना है, तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करना है.
–
पीएसके/जीकेटी