मुंबई, 19 मार्च . अभिनेता अमित साध अपनी प्रोडक्शन कंपनी गली ग्लैडिएटर्स प्रोडक्शंस एलएलपी के साथ कहानी कहने की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
अभिनेता का लक्ष्य प्रभावशाली कहानियां बनाना है जो दर्शकों के साथ गहराई से जुड़े और स्थायी छाप छोड़ सके. सार्थक कहानियां बताने के जुनून के साथ, साध अपने प्रोडक्शन वेंचर के माध्यम से मनोरंजन इंडस्ट्री में नए रास्ते तलाशने के लिए उत्सुक हैं.
इस बारे में गली ग्लैडिएटर्स प्रोडक्शंस एलएलपी के संस्थापक अमित साध ने कहा, “गली ग्लैडिएटर्स के साथ मेरा लक्ष्य ऐसी कहानियां सुनाना है जो गहराई से गूंजती हैं और एक स्थायी प्रभाव छोड़ती हैं. टेलीविजन में मेरे शुरुआती दिनों से लेकर सिनेमा में एक रास्ता बनाने तक, ये दो दशक जुनून, विकास और कहानी कहने की यात्रा रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “जब हम इस नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं, तो मोटरसाइकिल्स सेव्ड माई लाइफ भी हमारे साथ है. इस यात्रा के जरिए, हमारा लक्ष्य ऐसी कहानियों को गढ़ना है जो दूसरों को प्रेरित करे, उनके साथ जुड़ सके और रचनात्मकता बढ़ सके.“
अमित की गली ग्लैडिएटर्स प्रोडक्शंस एलएलपी कंपनी है, जो कई फॉर्मेट में प्रभावशाली कहानियां बनाने पर केंद्रित है. कंपनी का पहला प्रोजेक्ट ‘मोटरसाइकिल्स सेव्ड माई लाइफ’ है, जिसमें साध खुद शामिल हैं. गली ग्लैडिएटर्स प्रोडक्शंस के बैनर तले, ‘मोटरसाइकिल्स सेव्ड माई लाइफ’ मोटरसाइकिल से खुली सड़क पर निकले युवाओं की कहानी है. लेटेस्ट एपिसोड लद्दाख के खानाबदोशों की अनकही कहानियों की गहराई से उतरता है, जिसमें ऐसे व्यक्तियों के साथ स्पष्ट, बिना फिल्टर की गई बातचीत शामिल है, जिन्होंने एक अपरंपरागत लाइफ स्टाइल को चुना है. यूट्यूब पर उपलब्ध यह सीरीज रोमांच और आत्म-खोज की कहानी को सुनाता है.
अमित साध पिछली बार साल 2023 में आई फिल्म ‘सुखी’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने शिल्पा शेट्टी और कुशा कपिला के साथ अभिनय किया था.
उन्हें ‘काई पो चे’, ‘सुल्तान’ और ‘गोल्ड’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है. अमित ने वेब सीरीज ‘ब्रीद’, ‘अवरोध: द सीज विदिन’, ‘जीत की जिद’ और ‘दुरंगा’ में भी काम कर चुके हैं.
–
एमटी/