मुंबई, 19 मार्च . अभिनेता अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘स्काई फोर्स’ अब ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है, जिसे अभिनेता अनोखे अंदाज में प्रमोट करते नजर आए. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फिल्म के गाने ‘मैं तो रंग गया’ के हुक स्टेप को वीर पहाड़िया संग दोहराते नजर आए.
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अभिनेता वीर पहाड़िया के साथ फिल्म से वीर के वायरल हुक-स्टेप को ऑडियो ट्रैक के बिना करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने प्राइम वीडियो और वीर के साथ पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “तुम्हें पता है क्या होने वाला है. 21 मार्च को ‘स्काई फोर्स’ प्राइम वीडियो पर आने के लिए तैयार है.”
बता दें, हुक-स्टेप खूब वायरल हुआ था. ‘स्काई फोर्स’ एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसमें सारा अली खान और निमरत कौर के साथ वीर पहाड़िया भी अहम भूमिकाओं में हैं. इसका निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रियदर्शन की अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ में नजर आएंगे. यह इस साल की सबसे प्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में से एक है. फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने ‘भूत बंगला’ की स्टार कास्ट में एक नए सदस्य की हाल ही में घोषणा की है. अभिनेता जीशु सेनगुप्ता फिल्म के कलाकारों में शामिल होने वाले नए सदस्य हैं.
इस फिल्म के साथ निर्देशक प्रियदर्शन, अभिनेता अक्षय कुमार और परेश रावल की तिकड़ी एक बार फिर साथ नजर आने वाली है. प्रियदर्शन अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वहीं, अक्षय की लाजवाब टाइमिंग और अन्य कलाकारों की टोली के साथ ‘भूत बंगला’ एक शानदार कॉमेडी फिल्म दर्शकों को मनोरंजन करने के लिए अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण शोभा कपूर और एकता आर कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स ने अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से किया है. फिल्म के सह-निर्माता फारा शेख और वेदांत बाली हैं. फिल्म की कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है और पटकथा रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने लिखी है. संवाद रोहन शंकर ने लिखे हैं.
अक्षय और परेश के अलावा इस प्रोजेक्ट में तब्बू, राजपाल यादव, मिथिला पालकर और वामिका गब्बी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.
‘भूत बंगला’ 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.अक्षय के पास ‘हाउसफुल 5’ भी है.
–
एमटी/