पंजाब : नशा तस्कर मुनीश टंडन की अवैध प्रॉपर्टी पर बुलडोजर एक्शन

लुधियाना, 19 मार्च . पंजाब के खन्ना शहर में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पायल क्षेत्र में एक नशा तस्कर की अवैध प्रॉपर्टी पर बुलडोजर एक्शन किया गया. इस कार्रवाई में नगर कौंसिल के सहयोग से खन्ना पुलिस ने नशा तस्कर मुनीश टंडन के घर को तोड़ दिया.

यह घर गैर कानूनी निर्माण था, जिसके खिलाफ नगर कौंसिल ने पहले नोटिस जारी किया था. नोटिस का जवाब न मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई.

पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. ज्योति यादव बैंस ने बताया कि मुनीश टंडन लंबे समय से नशा तस्करी में संलिप्त है और वर्ष 2017 से लेकर अब तक उसके खिलाफ छह मामले दर्ज हो चुके हैं. इन मामलों में पायल में 4, लुधियाना में 1 और दोराहा में 1 नशा तस्करी का केस दर्ज है. उन्होंने बताया कि 4 मार्च 2025 को एक और नशा तस्करी का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें मुनीश टंडन अब जेल में बंद है.

एसएसपी ने आगे बताया कि नगर कौंसिल की ओर से मुनीश टंडन के घर के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पुलिस फोर्स की मांग की गई थी, और आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कुछ दिनों पहले खन्ना में मीट मार्केट में बुलडोजर एक्शन हुआ था. यहां नशा तस्करों के घर तोड़े गए थे. इस मार्केट में बहुत सारे लोगों खिलाफ नशा तस्करी के केस हैं. बुलडोजर एक्शन के बाद इन लोगों ने प्रण लिया था कि वे आगे से नशा नहीं बेचेंगे.

हालांकि, इस कार्रवाई के खिलाफ मुनीश टंडन के परिवार ने विरोध जताया है. उनका कहना है कि यह जायदाद उनके बुजुर्गों द्वारा बनाई गई थी और मुनीश टंडन का इसमें कोई रोल नहीं है.

नशा तस्करी के खिलाफ पंजाब पुलिस की ओर से की गई यह कठोर कार्रवाई सरकार की नशे के खिलाफ युद्ध की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

वहीं पंजाब की मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते दिनों कहा था कि राज्य में नशे और नशा तस्करी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी और नशा का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. मान के इस दावे का आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने समर्थन किया था.

उन्होंने कहा था कि पंजाब में नशे के खिलाफ हमारी सरकार ने महायुद्ध छेड़ दिया है. नशे ने हमारे युवाओं और बच्चों को बड़ी संख्या में बर्बाद कर दिया. नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पंजाब से नशे को हमेशा के लिए खत्म किया जाएगा.

एकेएस/