फरवरी में 54 प्रतिशत से अधिक इक्विटी म्यूचुअल फंड ने दिया अपने एनएसई बेंचमार्क से ज्यादा रिटर्न

मुंबई, 19 मार्च . देश में आधे से ज्यादा इक्विटी म्यूचुअल फंड ने फरवरी में एनएसई में उनकी श्रेणी के बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया. बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

पीएल कैपिटल की वेल्थ मैनेजमेंट शाखा ‘पीएल वेल्थ मैनेजमेंट’ की रिपोर्ट के अनुसार, “294 ओपन-एंडेड इक्विटी डायवर्सिफाइड फंड में से 54.08 प्रतिशत ने महीने के दौरान अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया.”

कुल मिलाकर, 28 फरवरी तक 159 फंड ने बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न दिया. विभिन्न श्रेणियों में स्मॉल-कैप फंड का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा.

लगभग 79.31 प्रतिशत स्मॉल-कैप स्कीम्स ने निफ्टी स्मॉलकैप 250 बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया और फरवरी में टॉप कैटेगरी में शामिल हो गईं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि फोकस्ड फंड ने भी मजबूत प्रदर्शन किया. इनमें 67.86 प्रतिशत ने अपने बेंचमार्क को पीछे छोड़ दिया.

इसके बाद, लार्ज एंड मिड-कैप फंड्स का स्थान रहा. इस श्रेणी में 67.86 प्रतिशत ने अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया.

दूसरी तरफ, लार्ज-कैप फंड सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली श्रेणी थी, जिसमें केवल 21.88 प्रतिशत फंड्स ने निफ्टी 50 बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया.

फ्लेक्सी-कैप, मिड-कैप और इक्विटी-लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स (ईएलएसएस) जैसी दूसरी फंड कैटेगरी ने भी मिश्रित परिणाम दिए. इनमें 44 प्रतिशत से 58 प्रतिशत का प्रदर्शन बेंचमार्क से अच्छा रहा.

रिपोर्ट बताती है कि स्मॉल-कैप और फोकस्ड फंड अपनी मजबूत विकास क्षमता के कारण आकर्षक बने हुए हैं. वहीं, लार्ज-कैप फंड्स ने अपने बेंचमार्क के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए संघर्ष किया है.

इस साल फरवरी में प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति (एयूएम) 23,12,570.67 करोड़ रुपये थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कई इक्विटी म्यूचुअल फंडों के मजबूत प्रदर्शन से संकेत मिलता है कि फंड मैनेजर अस्थिर बाजार में निवेशकों के लिए उच्च रिटर्न उत्पन्न करने में सक्षम रहे हैं.

पीएल वेल्थ मैनेजमेंट की एक दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल जनवरी में देश में 26 प्रतिशत से अधिक इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया. जनवरी में 291 ओपन-एंडेड इक्विटी डायवर्सिफाइड फंडों के विश्लेषण पर आधारित रिपोर्ट में पाया गया कि 76 म्यूचुअल फंड योजनाएं जनवरी के दौरान अपने सूचकांकों की तुलना में बेहतर रिटर्न देने में सफल रहीं.

एसकेटी/एकेजे