सीतापुर : ‘जल्द दूध का दूध, पानी का पानी होगा’, जेल से रिहा होने पर बोले कांग्रेस सांसद राकेश राठौर

सीतापुर, 19 मार्च . उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर करीब 50 दिन तक जिला कारागार में बंद रहने के बाद बुधवार सुबह आठ बजे जमानत पर रिहा हो गए. जेल से बाहर आने पर उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया.

एक महिला से दुष्कर्म के आरोप में राकेश राठौर को गिरफ्तार किया गया था. हाईकोर्ट से 11 मार्च को जमानत मिलने के बावजूद धारा 69 के कारण उनकी रिहाई अटक गई थी. हालांकि, मंगलवार को सीतापुर के सीजेएम गौरव प्रकाश ने धारा 69 में जमानत मंजूर की, जिसके बाद बुधवार को उनकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ.

जेल से बाहर आने के बाद कांग्रेस सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ईश्वर का लाख-लाख शुक्र है. हाई कोर्ट और स्थानीय अदालत से मुझे जमानत मिली है.”

उन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने जेल से उनकी रिहाई के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा, “मुझ पर लगे आरोपों के लिए मेरे लिए किसी ने कड़ी से कड़ी सजा मांगी है. यदि यह पाप हमने किया है, तो जितनी कड़ी सजा उन्होंने मांगी है, मैं उससे भी कड़ी सजा ईश्वर से अपने लिए मांगूंगा. यह मेरे लिए प्रायश्चित का समय था.”

किसी के द्वारा षड्यंत्र रचे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

पार्टी के समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा, “मैं पार्टी का सपोर्ट इस मामले में डालना नहीं चाह रहा था. मेरे परिवार के लोगों से राहुल गांधी की कई बार बात हुई थी. मैं जेल में किसी से मुलाकात करना नहीं चाहता था. मैं इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहता था. पूरी पार्टी साथ है और हर तरह का समर्थन हमें मिला है.”

राकेश राठौर को 30 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह सीतापुर जिला जेल में बंद थे.

एफजेड/विकेटी/एकेजे