ग्रेटर नोएडा और अमेरिका की लोउडन काउंटी को सिस्टर सिटी बनाने पर चर्चा तेज

ग्रेटर नोएडा, 18 मार्च . ग्रेटर नोएडा और अमेरिका के लोउडन काउंटी को सिस्टर सिटी के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है. मंगलवार को लोउडन काउंटी सिटी के प्रतिनिधि ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां दोनों शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया और विकास योजनाओं पर चर्चा की गई.

बैठक में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में अमेरिका के वर्जीनिया स्थित लोउडन काउंटी सिटी के इकोनॉमिक डेवलपमेंट विभाग के कार्यकारी निदेशक बडी राइजर अपनी टीम के साथ शामिल हुए.

इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहर में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी गई. इसमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर), रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, मेट्रो कनेक्टिविटी, एक्सप्रेसवे, हरित क्षेत्रों का विकास, प्रमुख कंपनियों की स्थापना, शिक्षण संस्थान, डाटा सेंटर हब, आईआईटीजीएनएल, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब जैसी योजनाएं शामिल थीं. इसके अलावा, प्राधिकरण ने शहर में वेस्ट कलेक्शन सिस्टम की कार्यप्रणाली से भी अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया.

सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने बैठक में कहा कि ग्रेटर नोएडा में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि युवाओं को आधुनिक संस्कृति और तकनीकी विकास से अवगत कराना बहुत आवश्यक है.

बैठक में लोउडन काउंटी के प्रतिनिधियों ने भी वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी जानकारी साझा की और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को अपने शहर में आने का आमंत्रण दिया.

गौरतलब है कि दोनों शहरों को सिस्टर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए पहले ही एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. इस साझेदारी के तहत शिक्षा, व्यापार, संस्कृति, बायोटेक, कृषि, फार्मास्यूटिकल, सूचना और तकनीक जैसे क्षेत्रों में प्रत्यक्ष आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, दोनों शहरों के प्रतिनिधि एक-दूसरे के यहां जाकर अध्ययन कर सकेंगे.

पीकेटी/