राजस्थान : प्रेमचंद बैरवा ने जोधपुर में होली सम्मेलन समारोह में लिया हिस्सा

जोधपुर, 18 मार्च . राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मंगलवार को जोधपुर के लूणी विधानसभा में आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में शिरकत की.

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे एक ऐतिहासिक मिलन समारोह बताया.

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा, “यह होली स्नेह मिलन समारोह एक ऐतिहासिक आयोजन रहा है, जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों को हमारे मंत्री जोगाराम पटेल ने एक अच्छा संदेश दिया. यह आयोजन सामाजिक समरसता का परिचय देता है. हमें उम्मीद है कि लूणी विधानसभा में विकास के तमाम काम होंगे और इस अभियान के साथ जनता भी जुड़ेगी. आने वाले दिनों में लूणी विधानसभा में विकास की गंगा बहेगी.”

उन्होंने यह भी कहा कि यह आयोजन सभी को एकता का संदेश देता है और राजनीति में दलगत भेदभाव को दरकिनार करते हुए एकता का पाठ पढ़ाता है. आने वाले दिनों में राजनीति दलगत नहीं, बल्कि अच्छे कार्यों पर आधारित होगी.

प्रेमचंद बैरवा ने अपनी पार्टी में महिला प्रतिनिधित्व पर भी बात की. उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी में महिला प्रतिनिधित्व अधिक है और महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रही हैं. जो दिखाता है कि हमारी पार्टी महिलाओं को बढ़ावा देने में पूरी तरह से संकल्पित है.”

एकेएस/जीकेटी