कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष को बोलने का हक नहीं : दिलीप जायसवाल

पटना, 18 मार्च . बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. विधानसभा में भी विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार को घेरने में जुटा है. इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि विपक्ष को कानून व्यवस्था को लेकर बोलने का कोई हक नहीं है.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान जायसवाल ने कहा कि विपक्ष ने महाकुंभ का विरोध किया, उसने साफ कहा कि कुंभ स्नान नहीं करना चाहिए. सनातन और हिंदुओं की धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाने का काम किया, वह विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर चिंता नहीं करे. यहां नीतीश कुमार की सरकार है और कानून का राज है. यहां जो गलती कर रहा है, उसको सजा मिल रही है.

उन्होंने आगे कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर विपक्ष को बोलने का कोई हक नहीं है. हम सरकार चलाना जानते हैं, सरकार कैसे चलाई जाए, कानून का राज कैसे आए, यह हमें आता है.

उन्होंने तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए हुए कटाक्ष किया कि प्रतिपक्ष के नेता को अगर देखना है तो पूर्व में अपने पिताजी के शासन काल को देखें. ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को ईडी के द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, इस पर मेरा बोलना उचित नहीं है.

इधर, इस मामले को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार को जिन लोगों ने लूटा है या बर्बाद किया है, वे अब बच नहीं पाएंगे. चाहे नेता हों या अधिकारी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. एनडीए की यह खुली चेतावनी है कि जिसने जनता की कमाई को लूटा, उसे सजा जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में गुंडाराज नहीं चलेगा.

स‍िन्‍हा ने आगे कहा कि कानून अपना काम करती है. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, ये संवैधानिक संस्थाएं हैं और इनका सम्मान होना चाहिए. इनको जानकारी उपलब्ध कराना चाहिए.

एमएनपी/