देश को बर्बाद करने वाला शासक था औरंगजेब : महिपाल ढांडा

चंडीगढ़, 18 मार्च, . महाराष्ट्र से मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर राजनीति तेज हो गई है. नागपुर में हुए दंगे के बाद कब्र हटाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. इस बीच हरियाणा सरकार में मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा है कि औरंगजेब कभी भी भारत को शुभचिंतक नहीं हो सकता है. वह तो देश को बर्बाद करने वाला क्रूर शासक था.

मंगलवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान महिपाल ढांडा ने बताया कि जो लोग औरंगजेब को पूजते हैं, वह देश की अस्मिता पर चोट कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. भारत में ऐसे शूरवीर पैदा हुए जिन्होंने औरंगजेब जैसे क्रूर शासकों का अंत किया.

महिपाल ढांडा ने कहा कि औरंगजेब ने भारत के समाज को तबाह करने का काम किया. लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर देश की आस्था को खत्म करने की साजिश रची. औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग के बीच नागपुर में हुए दंगों पर महिपाल ढांडा ने कहा कि देखिए औरंगजेब कौन था. वह मेरे देश के लिए प्रेरणा का स्त्रोत नहीं है. उसने भारत की अखंडता को नुकसान पहुंचाया. भारत के समाज को कमजोर करने का काम किया. भारत को तबाह और बर्बाद करने का काम किया. भारत माता के सपूतों ने भारत माता के लिए ऐसे क्रूर शासकों के खिलाफ संघर्ष किया. मौत को गले लगा लिया. लेकिन, धर्म परिवर्तन नहीं किया. भारत को जोड़कर रखा. ऐसे पूजनीय लोगों के खिलाफ कोई टिप्पणी करेगा तो भारत बर्दाश्‍त नहीं करेगा.

मैं यह समझता हूं कि भारत की नई शिक्षा नीति के तहत हमारे देश के युवा वह इतिहास पढ़ेंगे, जिनसे उन्हें इतिहास की असल सच्चाई पता चलेगी और वह खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे कि वह इस महान देश में पैदा हुए जहां ऐसे सपूत हुए, जिन्होंने अपने देश के लिए हंसते-हंसते प्राण न्योछावर कर दिया.

डीकेएम/