‘भाजपा के हार्डकोर कार्यकर्ता हैं ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग’, राजद नेता सुनील कुमार सिंह का तंज

पटना, 18 मार्च . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव को ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर कहा कि जब भी चुनाव आता है, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग सक्रिय हो जाते हैं.

सुनील कुमार सिंह ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा समन भेजा जाना कोई नई बात नहीं है. यह सुनते-सुनते हम लोगों के दोनों कान पक गए हैं. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि जब-जब लोकसभा या विधानसभा का चुनाव आता है तो उनके (भाजपा के) तीन हार्डकोर कार्यकर्ता ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग बिल्कुल सक्रिय हो जाते हैं. भाजपा के हार्डकोर कार्यकर्ता भी उतना बेहतरीन काम नहीं कर पाते हैं, जितना ये तीन संस्थाएं करती हैं. कहने के लिए ये स्वायत्त हैं, लेकिन एक कप चाय भी बिना आका के आदेश के नहीं पीते. बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक आ गया है.”

उन्होंने कहा कि चाहे किसान का मामला हो या युवाओं की बेरोजगारी का, सरकार हर जगह फेल हो चुकी है. बेतहाशा हत्या और अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो रही है और रोजाना ज्वेलरी की दुकानों को लूटा जा रहा है. लेकिन उनके पास “अपने कार्यकर्ताओं” (जांच एजेंसियों) को लगाने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है.

एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा, “राबड़ी देवी को सैकड़ों बार आयकर विभाग, सीबीआई और ईडी का नोटिस भेजा गया है और हर बार वे पूछताछ के लिए गई भी हैं. हर बार एक ही सवाल पूछा जाता है, जिसका उन्होंने हर बार जवाब दिया है.”

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव को ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था. राबड़ी देवी मंगलवार सुबह ईडी के पटना स्थित कार्यालय पहुंची थीं.

एफएम/एकेजे