ओडिशा : देवेंद्र प्रधान का पुरी स्वर्गद्वार में अंतिम संस्कार, नेताओं और शुभचिंतकों ने दी श्रद्धांजलि

पुरी, 18 मार्च . भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रधान का मंगलवार को पुरी के स्वर्गद्वार में अंतिम संस्कार किया गया. उनके पार्थिव शरीर को भुवनेश्वर से राजपथ के रास्ते पिपिली और सत्यबाड़ी होते हुए पुरी लाया गया. रास्ते में हर प्रमुख चौराहे पर लोगों ने फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके निधन से राज्य के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है.

देवेंद्र प्रधान अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय भूतल परिवहन और कृषि मंत्री रह चुके थे. हाल के वर्षों में उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली थी, लेकिन उनके योगदान को आज भी याद किया जाता है. जैसे ही उनका पार्थिव शरीर पुरी पहुंचा, बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और शुभचिंतक उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए जुट गए. उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कीं.

अंतिम संस्कार के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी, पुरी के सांसद संबित पात्रा और योग गुरु बाबा रामदेव सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. इन नेताओं ने डॉ. प्रधान के साथ अपने पुराने संबंधों को याद किया और उनके निधन को बड़ी क्षति बताया. पुरी के स्वर्गद्वार में श्रद्धांजलि सभा का माहौल भावुक था, जहां लोग उनकी सादगी और समर्पण की चर्चा करते नजर आए.

डॉ. प्रधान के निधन को भाजपा और ओडिशा की राजनीति में एक युग का अंत माना जा रहा है. उनके बेटे धर्मेंद्र प्रधान ने लोगों से मिले स्नेह और समर्थन के लिए आभार जताया. अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने उनकी सेवाओं को याद करते हुए कहा कि वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे. इस मौके पर भारी भीड़ और शोकाकुल माहौल ने उनके व्यक्तित्व की लोकप्रियता को साफ कर दिया. प्रशासन ने भी इस दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे.

भाजपा नेता संबित पात्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देवेंद्र प्रधान केवल एक व्यक्ति विशेष नहीं थे, बल्कि वह अपने-आप में एक संस्थान थे. उन्होंने हजारों लोगों को गढ़ा. उन्होंने हजारों कार्यकर्ताओं को तैयार किया. उन्होंने ओडिशा में संघ की विचारधारा को सिंचित किया. आज उसी का परिणाम है कि हम लोग सांसद और विधायक बने हैं. हम लोगों ने राजनीति को नई दिशा देने का प्रयास किया है, यह उन्हीं के प्रयासों का परिणाम है. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पार्टी के अनेकों कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वह एक जननेता थे. जनता के हृदय में उनके लिए बहुत ही श्रद्धा थी.

बाबा रामदेव ने कहा कि देवेंद्र प्रधान न केवल ओडिशा बल्कि पूरे देश की राजनीति का प्रतिनिधित्व करते थे. वह समृद्धि के उपासक रहे. उन्होंने यशस्वी जीवन जिया. आज की तारीख में हम जिन लोगों को राजनीति में देखते हैं, उन्हें देवेंद्र प्रधान ने तैयार किया है. उन्हें प्रतिस्थापित किया है.

एसएचके/एकेजे