बीजिंग, 18 मार्च . चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से 17 मार्च को मिली खबर के अनुसार, साल 2024 में चीन का डिजिटल उद्योग स्थिर गति से आगे बढ़ा, जिसमें 350 खरब युआन का व्यावसायिक राजस्व प्राप्त हुआ, जो साल 2023 की तुलना में 5.5 प्रतिशत की वृद्धि है. इसके साथ ही, कुल 27 खरब युआन का मुनाफा हुआ, जो साल 2023 की तुलना में 3.5 प्रतिशत अधिक है.
बीते साल चीन के इलेक्ट्रॉनिक सूचना विनिर्माण उद्योग में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला. कंप्यूटर, संचार और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माण उद्योगों का अतिरिक्त मूल्य 11.8 प्रतिशत बढ़ा, जो 2023 की तुलना में 8.4 प्रतिशत अंक अधिक है. उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी सुधार हुआ, जिससे मोबाइल फोन, माइक्रो कंप्यूटर और रंगीन टीवी के उत्पादन में क्रमशः 7.8 फीसदी, 2.7 फीसदी और 4.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.
डिजिटल प्रगति सिर्फ हार्डवेयर तक सीमित नहीं रही. कृत्रिम बुद्धिमत्ता और क्लाउड प्लेटफॉर्म जैसे उभरते क्षेत्रों के चलते, सॉफ्टवेयर उद्योग ने 137 खरब युआन का व्यावसायिक राजस्व हासिल किया, जिसमें साल-दर-साल 10 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. संचार उद्योग भी पीछे नहीं रहा, जिसने 17.4 खरब युआन का राजस्व अर्जित किया, जो साल 2023 की तुलना में 3.2 प्रतिशत अधिक है.
चीन के डिजिटल बुनियादी ढांचे में भी महत्वपूर्ण विकास हुआ है. साल 2024 के अंत तक, ऑप्टिकल केबल लाइनों की कुल लंबाई सात करोड़ 28 लाख 80 हजार किलोमीटर तक पहुंच गई. देशभर में 42 लाख 51 हजार 5जी बेस स्टेशन स्थापित किए गए, और गीगाबिट सेवा क्षमता वाले 10जी पीओएन पोर्ट की संख्या दो करोड़ 82 लाख तक पहुंच गई. इसके अलावा, चीन ने 207 गीगाबिट शहरों का निर्माण किया है.
डिजिटल कनेक्टिविटी के मामले में भी चीन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अब देश के हर काउंटी तक गीगाबिट नेटवर्क की पहुंच है और हर टाउनशिप में 5जी नेटवर्क मौजूद है. इतना ही नहीं, 90 प्रतिशत से अधिक प्रशासनिक गांव भी 5जी नेटवर्क से जुड़ चुके हैं.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/