बीजिंग, 18 मार्च . इजराइल ने 18 मार्च को तड़के गाजा पट्टी पर बड़े पैमाने पर हमला किया, जिससे गाजा में युद्ध विराम टूट गया और कई महिलाओं तथा बच्चों की मौत हो गई. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने 18 तारीख को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में संबंधित सवालों के जवाब देते हुए कहा कि चीन फिलिस्तीन और इजरायल के बीच मौजूदा स्थिति पर बड़ा ध्यान देता है.
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन फिलीस्तीन और इजरायल के बीच वर्तमान स्थिति पर बड़ा ध्यान देता है और आशा करता है कि विभिन्न पक्ष युद्ध विराम समझौते के निरंतर और प्रभावी कार्यान्वयन को ईमानदारी से बढ़ावा देंगे, ऐसी कोई कार्रवाई करने से बचेंगे जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है और बड़े पैमाने पर मानवीय आपदा को रोका जा सकेगा.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/