राम कदम ने नागपुर हिंसा के लिए अबू आजमी को ठहराया जिम्मेदार, एनसी नेता बोले – ‘औरंगजेब को इतिहास से नहीं मिटाया जा सकता’

मुंबई, 18 मार्च . महाराष्ट्र से भाजपा विधायक राम कदम ने नागपुर में सोमवार को हुई हिंसा के लिए समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी को जिम्मेदार ठहराया है.

राम कदम ने मंगलवार को से बातचीत में कहा, “उद्धव ठाकरे ने जिस अबू आजमी को अपनी गोद में बैठाया, वह इसके लिए जिम्मेदार हैं. आजमी ने औरंगजेब की जय-जयकार की शुरुआत की, जिससे जनाक्रोश बढ़ा.”

उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे का बचाव किया. भाजपा विधायक ने कहा, “उन्होंने (नितेश राणे ने) हिंदुत्व को लेकर अपनी भूमिका रखी और मैं मानता हूं कि उन्हें ऐसा करने से कोई रोक नहीं सकता है. हमारी हिंदुत्व की भूमिका है, थी और हमेशा रहेगी.”

नागपुर की घटना पर भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने कहा, “नागपुर में जिस तरह से हिंदुओं के वाहनों को आग के हवाले किया गया, पुलिस पर हमला किया गया और हिंदुओं को निशाना बनाया गया, मैं हर उस हिंदू के समर्थन में खड़ा हूं, जिसने अत्याचार झेले हैं. अपराधियों और साजिश के पीछे जो लोग हैं, उनका पर्दाफाश होना चाहिए और उनके खिलाफ बुलडोजर चलाने जैसी कार्रवाई होनी चाहिए.”

नागपुर हिंसा पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक तनवीर सादिक ने कहा, “मेरा मानना है कि यह मुद्दा जानबूझकर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच समस्या पैदा करने के लिए बनाया जा रहा है. कुछ अराजक तत्व दोनों समुदायों के बीच संघर्ष भड़काना चाहते हैं, जो गलत है. औरंगजेब की कब्र को हटाना संभव है, लेकिन उसे इतिहास से मिटाया नहीं जा सकता. इस देश में इससे कहीं ज्यादा गंभीर समस्याएं हैं और ऐसे मुद्दों पर लड़ना अनावश्यक और गुमराह करने वाला है.”

इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा के बाद पुलिस कमिश्नर को दिए निर्देश में कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी कड़े कदम उठाए जाने चाहिए, उठाया जाएं और शांति बनाई जाए. उन्होंने दंगा फैलाने वाले और पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

एफएम/एकेजे