पटना, 18 मार्च . बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था और निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर सदन के बाहर और अंदर हंगामा देखने को मिला. इस क्रम में सदन के अंदर मुख्यमंत्री ने विपक्ष को लेकर ताली भी बजाई.
दरअसल, सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद प्रश्नकाल चल रहा था. इसी बीच, राजद के विधायक ललित यादव ने निजी स्कूलों को लेकर एक सवाल पूछा. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के जवाब से विपक्षी विधायक संतुष्ट नहीं हुए. विधायक ने अध्यक्ष नंद किशोर यादव से प्रश्न को स्थगित करने की मांग की तो अध्यक्ष ने कहा कि आपने प्रश्न किया और सरकार उत्तर दे रही है, सवाल स्थगित करने का कोई कारण नहीं है.
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में मौजूद थे. इसके बाद विपक्षी विधायक हंगामा करने लगे. नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान हालांकि प्रश्नकाल चलता रहा. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हुए और उन्होंने कहा कि अगर शिकायत है तो हमें लिखकर दीजिए, हम एक्शन लेंगे.
उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ बोल रहे हैं, हमारे खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इसलिए हम आप सबको बधाई दे रहे हैं. उन्होंने इस दौरान ताली भी बजाई. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद राजद विधायक शांत हुए और अपनी सीट पर बैठ गए.
इससे पहले विधानसभा परिसर में विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि बिहार के लोगों को कानून पर से भरोसा उठ गया है. बिहार में राक्षस राज है. इस दौरान उन्होंने एक पोस्टर भी दिखाया. दो दारोगा की हत्या हो चुकी है. डबल इंजन की सरकार में राक्षस राज है. बिहार पूर्ण रूप से बीमारू राज्य बन चुका है.
–
एमएनपी/एएस