संजय शिरसाट का महाविकास अघाड़ी पर आरोप, सोची-समझी साजिश के तहत नागपुर में दंगा कराया

मुंबई, 18 मार्च . महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने नागपुर में हुई हिंसा और औरंगजेब की कब्र हटाने के विवाद पर मंगलवार को प्रतिक्रिया दी. साथ ही शिवसेना नेता ने कहा कि नागपुर हिंसा के लिए जवाबदेही महाविकास अघाड़ी के नेता हैं.

संजय शिरसाट ने से बात करते हुए कहा कि नागपुर हिंसा के लिए जवाबदेही महाविकास अघाड़ी के नेता हैं. उन्होंने महाविकास अघाड़ी पर आरोप लगाया कि सोची-समझी साजिश के तहत ये दंगा कराया गया है.

संजय राउत के बयान ‘नागपुर मुख्यमंत्री का शहर है, आरएसएस का मुख्यालय वहां है, तो दंगा कराने वाले कौन हो सकते हैं’ पर संजय शिरसाट ने कहा कि क्या पुलिस के ऊपर हमला करने वाले हिंदू थे? क्या 30 लोगों को घायल करने वाले हिंदू थे? संजय राउत बकवास बातें करते हैं. जहां दंगा हुआ, क्या वो हिंदुओं का इलाका है? संजय राउत को पाकिस्तान का झंडा लहराने की आदत पड़ी है, इसलिए बेतुकी बातें करते हैं.

औरंगजेब की कब्र हटाने के विवाद पर संजय शिरसाट ने कहा कि औरंगजेब की कब्र हटानी ही चाहिए. हमारे जिले में कोई मुसलमान नहीं कहता कि हमें औरंगजेब की कब्र पर जाना है. मुसलमानों ने न कभी आंदोलन किया. सभी लोग चाहते हैं कि औरंगजेब की कब्र को हटाया जाए.

बता दें कि नागपुर में सोमवार देर रात दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जिन इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है, उनमें कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर थाना क्षेत्र शामिल हैं. शहर में हिंसा के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

एफजेड/