जालंधर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड हमले का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

जालंधर, 18 मार्च . पंजाब के जालंधर के रायपुर रसूलपुर इलाके में 16 मार्च की रात एक यूट्यूबर के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में जालंधर देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मंगलवार को हमले के एक आरोपी को मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर घायल कर दिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने ली थी.

जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि 16 मार्च को रायपुर रसूलपुर के रहने वाले यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड फेंका गया था. पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू की, जिसमें शक की सुई हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले हार्दिक कंबोज पर गई. पुलिस ने हार्दिक को बिलासपुर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में हार्दिक ने कबूल किया कि उसने शहजाद भट्टी के कहने पर यह हमला किया था.

एसएसपी के मुताबिक, हमले के दौरान हार्दिक के पास एक पिस्टल भी थी. पुलिस उसे लेकर जब हथियार बरामद करने गई, तो हार्दिक ने रिकवरी के दौरान हथियार से पुलिस पर ही गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें हार्दिक की दाहिनी टांग में गोली लगी. घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने मौके से 32 बोर की पिस्टल बरामद की है. एसएसपी ने बताया कि हार्दिक ने पहले पुलिस पर हमला किया.

गुरमीत सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि शहजाद भट्टी आतंकी संगठनों और गैंगस्टरों के साथ मिलकर पंजाब के नौजवानों को गुमराह कर रहा है. उसका यूट्यूब के जरिए आतंकी ग्रुप और गैंगस्टरों से संपर्क है. शहजाद भट्टी का लिंक बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी जीशान अख्तर से भी जुड़ा है. पुलिस को पता चला कि हार्दिक को 25,000 रुपये उसके अकाउंट में भेजे गए थे. हमले में शामिल दूसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

एसएसपी ने कहा कि ग्रेनेड हमले के दिन ही पुलिस ने पिस्टल बरामद कर ली थी. आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

उन्होंने बताया कि शहजाद भट्टी और उसके साथी पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से उनकी मंशा को नाकाम करने में मदद मिली है. जांच पूरी होने के बाद ही मामले की पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी. फिलहाल, घायल आरोपी अस्पताल में है और पुलिस उसकी निगरानी कर रही है.

एसएचके/एएस