नई दिल्ली, 18 मार्च . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार लोकसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर को पीएम के संबोधन से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को 11:30 बजे तक संसद में पहुंचने का निर्देश दिया है.
पीएम मोदी का यह संबोधन संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में होगा. यह सत्र 10 मार्च से शुरू हुआ है और 4 अप्रैल तक जारी रहेगा.
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने 4 फरवरी को लोकसभा में संबोधन दिया था, जब उन्होंने धन्यवाद प्रस्ताव का उत्तर दिया था. अपने भाषण में, पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत’ पर जोर देते हुए कहा था कि उनकी सरकार 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. पीएम ने विपक्ष को टारगेट करते हुए यह भी कहा था कि यह उनका तीसरा कार्यकाल है और वह आने वाले वर्षों में भी काम करना जारी रखेंगे.
–
डीएससी/एएस