मुंबई, 18 मार्च . शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा को गंभीर घटना बताया है. उनका कहना है कि किसी ने अफवाह फैलाई जिस कारण ये हिंसा हुई.
मुंबई में से बात करते हुए नागपुर में हुई हिंसा के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं इस गंभीर घटना की कड़ी निंदा करती हूं. इसे किसने शुरू किया और किसने अफवाहें फैलाईं, इसकी पुलिस जांच कर रही है. घटना बहुत खतरनाक और भयावह है. अफवाह के कारण ये हिंसा हुई और भारी नुकसान हुआ है. लोग डरे हुए हैं. मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले वहां पर गए हैं. सीएम देवेंद्र फडणवीस और गृह मंत्रालय इस पर नजर रखे हुए हैं.
किसी ने जानबूझकर दो गुटों के बीच दंगा भड़काने के सवाल पर शिवसेना नेता ने कहा कि अभी इस पर कोई टिप्पणी करना सही नहीं है. प्राथमिक रिपोर्ट का हमें इंतजार करना चाहिए. पुलिस जांच में जुटी है. इसका ब्योरा सीएम देवेंद्र फडणवीस जल्द ही दोनों सदन में देंगे.
वीएचपी और बजरंग दल की तरफ से सोमवार को आंदोलन किया गया था, क्या इसकी वजह से हिंसा हुई. इस सवाल के जवाब में मनीषा कायंदे ने कहा कि इस तरह की कोई बात करना अभी उचित नहीं है.
बता दें कि नागपुर में सोमवार देर रात दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जिन इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है, उनमें कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर थाना क्षेत्र शामिल हैं.
शहर में हिंसा के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच, महाल इलाके में बीती रात हुई हिंसा के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. इनमें 50 से 100 लोगों के अलग-अलग समूह गलियों में घूमते दिख रहे हैं. साथ ही, वे वहां मौजूद वाहनों को निशाना बना रहे हैं.
–
एफजेड/