मुजफ्फरपुर में लीची के बगीचे में पेड़ से लटका महिला, बच्ची का शव बरामद

मुजफ्फरपुर, 18 मार्च . बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के एक लीची के बगीचे से मंगलवार को पुलिस ने एक महिला और बच्ची का शव बरामद किया है. दोनों शव एक पेड़ से ही लटके थे. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों की सूचना के बाद सकरा थाने के पिलखी गांव में बगीचे में लीची के पेड़ पर एक ही साड़ी के फंदे में एक महिला और बच्ची का शव बरामद किया गया है. मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. संभावना जताई जा रही है कि मृतक मां और बेटी हो सकती हैं. महिला के शरीर पर पेटीकोट और ब्लाउज है. पेटीकोट मिट्टी से सना हुआ है.

आशंका जताई जा रही है कि महिला और बच्ची की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया हो. हालांकि, कुछ लोग आत्महत्या की संभावना जता रहे हैं. महिला की साड़ी उतारकर उसका फंदा बनाया गया है. साड़ी की एक छोर में मां और दूसरी छोर से बेटी का शव लटका मिला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. अब तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास के इलाकों में तस्वीर भेजकर पहचान कराने की कोशिश में जुटी है.

शव मिलने के बाद लोगों के बीच कई तरह की चर्चा है. कोई इसे आत्महत्या तो कोई हत्या बता रहा है. हालांकि, पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या ही मान रही है. फिलहाल, पुलिस शव की पहचान होने के बाद ही कुछ स्थिति साफ होने की बात बता रही है. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

एमएनपी/एएस