नोएडा प्राधिकरण ने अनुपयोगी आवासीय भूखंडों के लिए 9 आवंटियों पर जारी किए नोटिस, 8.2 करोड़ है बकाया

नोएडा, 18 मार्च . नोएडा प्राधिकरण ने उन आवासीय भूखंडों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, जिनका आवंटन होने के बावजूद उनका उपयोग नहीं किया गया है या उनके सापेक्ष बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में अब नोएडा प्राधिकरण ने उन सभी भूखंडों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है जिनका आवंटन काफी पहले हो गया है और उनका उपयोग नहीं किया जा रहा है और साथ ही उन पर बकाया राशि भी है.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा 17 मार्च को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की गई, जिसमें आवासीय भूखंड विभाग की स्थिति की गहन जांच की गई. बैठक के दौरान पाया गया कि कई आवंटियों ने भूखंड का उपयोग नहीं किया है और लंबे समय से बकाया राशि का भुगतान भी नहीं किया है. समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि जनवरी 2025 के बाद ऐसे 9 आवंटियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं, जिन पर कुल 8.2 करोड़ की देनदारी बाकी है.

यदि ये आवंटी नोटिस में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार भुगतान नहीं करते हैं, तो उनके भूखंडों के आवंटन को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि ऐसे मामलों में शीघ्रता से नोटिस जारी कर भुगतान प्राप्त किया जाए या भूखण्ड का उपयोग सुनिश्चित किया जाए. अन्यथा, प्राथमिकता के आधार पर भूखण्ड आवंटन निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

नोएडा प्राधिकरण की इस सख्त कार्रवाई से आवंटियों में हलचल मच गई है. यह निर्णय उन भूखंड धारकों के लिए एक कड़ा संदेश है जो आवंटन के बावजूद भूखंड का उपयोग नहीं कर रहे हैं या बकाया राशि के भुगतान में देरी कर रहे हैं. प्राधिकरण की तरफ से बताया गया है कि ऐसे कई और भूखंड चिन्हित किए गए हैं जिनको नोटिस दिए जाएंगे.

पीकेटी/एएस