लखनऊ, 17 मार्च . उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से डिरेल हो चुके हैं.
ब्रजेश पाठक ने सोमवार को कहा कि अखिलेश यादव डिरेल्ड हैं. उनको पता ही नहीं भारत की आत्मा कहां है. उत्तर प्रदेश कितना आगे जा चुका है. समाजवादी पार्टी पूरी तरह से दिग्भ्रमित है.
दरअसल, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी नफरत की राजनीति कर रही है और उसने युवाओं, किसानों और आम लोगों को धोखा दिया है. इस पर ब्रजेश पाठक ने उनकी पार्टी को दिग्भ्रमित बताया है.
वक्फ बिल के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में संसद सर्वोच्च है. जो भी निर्णय आएगा, उसका इंतजार कर रहे हैं. जो भी निर्णय आएगा, वहां से पास होकर आएगा. आपके समक्ष दोबारा आएंगे.
यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि है. उनको नमन करता हूं. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने प्रदेश के विकास में बहुत अहम रोल अदा किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री रहते हुए देश के विकास में उनका योगदान आज भी याद किया जाता है. दिल की गहराईयों से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं.
ज्ञात हो कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हेमवती नंदन की ख्याति पूरे देश में है. उन्होंने देश की आजादी के विभिन्न आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी निभाई थी. उनका जन्म 25 अप्रैल 1919 को आज के उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के एक गांव में हुआ था. उन्होंने वर्ष 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान व बाद में भी देश की आजादी के लिए विभिन्न आंदोलनों में बढ़चढ़ कर भाग लिया. वह अपने विकास कार्यों के लिए हमेशा याद किए जाते हैं.
प्रयागराज हेमवती नंदन बहुगुणा का राजनीतिक गढ़ माना जाता था. वह गढ़वाल इलाके के रहने वाले थे लेकिन उनकी शिक्षा-दीक्षा इलाहाबाद में ही हुई थी. उनके लिए सियासत में प्रयागराज का बड़ा महत्व था.
–
विकेटी