नोएडा की सोसायटी में ‘लेपर्ड’ की दहशत, जांच में निकली जंगली बिल्ली, वन विभाग की टीम कर रही है जांच

ग्रेटर नोएडा, 17 मार्च . ग्रेटर नोएडा की सीआरसी सबलिमिस सोसायटी में एक जंगली जानवर के देखे जाने का वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वीडियो में एक जानवर को दीवार के पास घूमते हुए देखा गया, जिसे लोगों ने लैपर्ड समझ लिया.

खबर तेजी से फैलने के बाद सोसाइटी में दहशत का माहौल बन गया, और लोगों ने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया. टीम ने सोसायटी के कॉमन एरिया, पार्किंग, पार्क और अन्य संभावित स्थानों की गहन जांच की.

वन विभाग के डीएफओ प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के दौरान मिले पैरों के निशान लैपर्ड के नहीं, बल्कि जंगली बिल्ली के पाए गए. वीडियो और पगमार्क्स के आधार पर पुष्टि हुई कि यह महज एक जंगली बिल्ली थी, जो पास के जंगल से भटककर सोसायटी में आ गई थी. उन्होंने सोसायटी वासियों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सामान्य रूप से अपने कामकाज जारी रखें.

हालांकि, इस घटना ने लोगों में वन्यजीवों की उपस्थिति को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है. वन विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए है ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके.

गौरतलब है कि बीते साल भी ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में तेंदुए के खौफ के साए में कई महीनों तक आसपास की कई सोसायटियों के निवासी रहने को मजबूर हुए थे. उस दौरान भी वन विभाग द्वारा लगातार करीब एक महीने तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था लेकिन तेंदुआ या कोई जंगली जानवर उनकी पकड़ में नहीं आया था.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में जंगली जानवरों का आना कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. फिलहाल गनीमत ये है कि अभी तक ऐसी घटनाओं में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.

पीकेटी/एएस