नई दिल्ली, 17मार्च ( ). न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सर रविवार को पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आए . न्यूजीलैंड के पुलिस मंत्री मार्क मिशेल ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए क्रिस्टोफर लक्सन के इस दौरे को महत्वपूर्ण बताया. इस दौरान उन्होंने कृषि और खेल के क्षेत्र में दोनों देशों की सहभागिता पर जोर दिया.
न्यूजीलैंड के पुलिस मंत्री मार्क मिशेल ने कहा, “मेरा मानना है कि ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां हम सहयोग कर सकते हैं, साथ मिलकर काम कर सकते हैं और एक-दूसरे से सीख सकते हैं. हमारे दोनों देश कृषि और प्राथमिक उद्योगों पर बहुत अधिक निर्भर हैं, जो सहयोग के लिए कई अवसर प्रदान करते हैं”
खेल और मनोरंजन में दोनों देशों के महत्वपूर्ण सहभागिता को लेकर मार्क मिशेल ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के लिए खेल और मनोरंजन के महत्व को समझते हुए इस पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया है. यही बात हम पर भी लागू होती है. हम समझते हैं कि हमारे देश के लिए खेल कितने महत्वपूर्ण हैं और हमारा लक्ष्य इस रिश्ते को और मजबूत करना है.
उन्होंने आगे कहा, “मंत्री के रूप में, मैं इस विषय पर बैठकें आयोजित करूंगा. हम एक-दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं और हम इन संबंधों को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. खेल कूटनीति एक शक्तिशाली उपकरण है, खासकर आज की तेजी से बदलती और अनिश्चित दुनिया में.”
बता दें कि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन रविवार से पांच दिन की यात्रा पर भारत में हैं. पदभार संभालने के बाद उनकी यह पहली आधिकारिक यात्रा है. 20 मार्च तक चलने वाली पांच दिवसीय यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर है. पीएम लक्सन की यात्रा का उद्देश्य भारत और न्यूजीलैंड के बीच दीर्घकालिक संबंधों को मजबूत करना है, तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करना है.
–
एससीएच/