महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव के लिए भाजपा ने संजय केनेकर को दिया टिकट, केनेकर ने कहा- मैं दलित, शोषित और पिछड़े लोगों के लिए करूंगा काम

मुंबई, 16 मार्च . भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को महाराष्ट्र विधान परिषद के आगामी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उपचुनाव के लिए भाजपा ने एमएलसी संजय केनेकर के नाम की पुष्टि की है. इसके लिए संजय केनेकर ने पार्टी का आभार जताया है.

संजय केनेकर ने से बातचीत मेकहा, मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है. मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा. दलित, शोषित और पिछड़े लोगों के लिए काम करूंगा.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने मुख्यमंत्री के शासनकाल की तुलना औरंगजेब से की है. संजय राउत ने भी इसी तरह का बयान दिया था. इस पर संजय केनेकर ने कहा कि उन्होंने ( हर्षवर्धन सपकाल) ने अपनी गरिमा तो गिरा दी है. पार्टी की भी गरिमा गिरा दी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र को नई दिशा देने वाले व्यक्ति हैं. कांग्रेस इनका विरोध करते-करते खत्म हो गई है. हर्षवर्धन सपकाल को पागल खाने में ले जाने की जरूरत है. संजय राउत तो पागल है, उस पर क्या बोलना है.

बता दें कि राष्ट्रीय महासचिव अरुण ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि महाराष्ट्र विधान परिषद के आगामी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. सूची में संदीप दीवाकरराव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे का नाम शामिल हैं.

इससे पहले चुनाव आयोग ने विधान परिषद की पांच खाली सीटों पर 27 मार्च को उपचुनाव कराने की घोषणा की थी. चुनाव आयोग ने बताया कि विधान परिषद की पांच सीटों पर 27 मार्च को उपचुनाव होगा और शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी. चुनाव आयोग के अनुसार, 27 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा.

चुनाव आयोग ने 10 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया था. नामांकन की आखिरी तारीख 17 मार्च तक की है. 18 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 20 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं.

एफजेड/