‘उसे जेल में होना चाहिए था, पाकिस्तान को जवाब देना होगा’, हाफिज सईद के घायल होने पर बोले पूर्व सैन्य अधिकारी डीके पांडेय

नई दिल्ली, 16 मार्च . लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का खतरनाक आतंकवादी अबू कताल पाकिस्तान में मारा गया. अबू कताल 2023 के राजौरी हमले और 2024 के रियासी बस हमले में वांछित था. इसके अलावा, मुंबई में 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के भी घायल होने की खबर है.

अबू कताल की पाकिस्तान में हत्या को लेकर ग्रुप कैप्टन डॉ. डी.के. पांडेय (सेवानिवृत्त) ने एक वीडियो बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के रिश्तेदार और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी फैजल नदीम उर्फ अबू कताल को पाकिस्तान में झेलम के दीना में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. इस हमले में उसके ड्राइवर की भी मौत हो गई.

खबरें हैं कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा नामित आतंकवादी हाफिज सईद को भी अज्ञात बंदूकधारियों ने घायल कर दिया, जब वह पाकिस्तान में मंगला के कोर कमांडर से मुलाकात के बाद लौट रहा था. उन्होंने कहा, “हालांकि, हाफिज सईद को जेल में होना चाहिए था, तो सवाल उठता है कि वह सड़क पर कैसे था? इसका जवाब पाकिस्तानी प्रशासन को देना होगा. घायल हाफिज सईद को रावलपिंडी के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनके स्वास्थ्य की स्थिति कैसी है, इस पर कोई चर्चा नहीं की जा रही है.”

अबू कताल ने 9 जून 2024 को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हिंदू तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमले में अहम भूमिका निभाई थी. वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के खुरेटा लॉन्च पैड का कमांडर था. राजौरी-पुंछ क्षेत्र में घुसपैठ और हमलों के प्रयास उसकी ही निगरानी में होते थे. इस घटना से पाकिस्तानी सत्ता प्रतिष्ठान को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तानी मीडिया चुप है, क्योंकि उन्हें ऐसे मुद्दों पर बोलने की इजाजत नहीं है. रावलपिंडी अस्पताल की ओर जाने वाली सड़कों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया, ताकि हाफिज सईद के घायल होने की खबर बाहर न जाए क्योंकि हाफिज सईद को नियमों के हिसाब से जेल में होना चाहिए था.

ऐसे माहौल में पाकिस्तान की मीडिया क्या करे और जिस प्रकार से आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, उस पर पाकिस्तान को सोचना चाहिए कि वह खुद जब आतंकवाद का सामना कर रहा है और पूरे विश्व को यह बता रहा है कि वह आतंक विरोधी गतिविधियों को दबाना चाहता है, उन्हें समाप्त करना चाहता है, लेकिन उसकी इस कार्रवाई को वह किस मुद्दे से आगे बढ़ाना चाहेगा.

वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शीश पॉल वैद ने एक्स पर एक पोस्ट में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी अबू कताल की पाकिस्तान में हत्या पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “बहुत बढ़िया, लड़कों. पाकिस्तान से आ रही खबरों से पता चलता है कि हाफिज सईद के भतीजे अबू कताल को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी है. निश्चिंत रहें, जम्मू-कश्मीर पुलिस इसमें शामिल नहीं है.”

उल्लेखनीय है कि लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का खतरनाक आतंकवादी अबू कताल 2023 के राजौरी हमले और 2024 के रियासी बस हमले में वांछित था. उसकी शनिवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जम्मू-कश्मीर में कई घातक हमलों को अंजाम देने में अपनी भूमिका के कारण कताल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और भारतीय सेना सहित भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक प्रमुख लक्ष्य था.

एफजेड/