बीजिंग, 16 मार्च . चीनी उपभोक्ता संघ ने 15 मार्च को पेइचिंग में ‘अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस’ मनाने का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया. यह कार्यक्रम, उपभोक्ता अधिकार संरक्षण वर्ष 2025 की थीम “एक साथ मिलकर संतोषजनक उपभोग का निर्माण करना” पर आधारित है. चीनी उपभोक्ता संघ की कार्यकारी उपाध्यक्ष कान लिन ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और इसकी मेजबानी की.
कार्यक्रम के दौरान, “राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ स्मार्ट 315 प्लेटफॉर्म” को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया. यह उपभोक्ता संघ के राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार संरक्षण कार्य के डिजिटलीकरण, बुद्धिमत्ता और आधुनिकीकरण के एक नए चरण में प्रवेश का प्रतीक है.
थीम कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के विशेष विषय भी शामिल थे. सबसे पहले, सुप्रीम पीपल्स प्रोक्यूरेटोरेट और चीनी उपभोक्ता संघ ने संयुक्त रूप से उपभोक्ता अधिकार संरक्षण के लिए जनहित याचिका के “3.15” शीर्ष दस विशिष्ट मामलों को जारी किया. दूसरा, चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने उपभोक्ता वस्तुओं के लिए ट्रेड-इन नीति के परिणाम जारी किए. तीसरा, 2024 में उपभोक्ता अधिकार संरक्षण के शीर्ष दस जनमत हॉटस्पॉट जारी किए गए. चौथा, 2024 में राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ द्वारा आयोजित शीर्ष दस “विशिष्ट तुलनात्मक परीक्षण परियोजनाएं” जारी की गईं. पांचवां, उपभोक्ता अधिकार रक्षकों की कहानियों और अनुभवों पर आधारित प्रचार गतिविधियों के परिणाम जारी किए गए.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/