उत्तर प्रदेश के हाथरस में नाबालिग से दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

हाथरस, 16 मार्च . उत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित बिसावर में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी सिन्हा ने कहा कि हाथरस के बिसावर चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है. इस मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. आरोपी की शिनाख्त करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बिसावर चौकी क्षेत्र का रहने वाला है. उसका नाम अमन है. उसे रविवार को अदालत में प्रस्तुत किया गया है.

सूत्रों ने बताया कि सादाबाद थाना क्षेत्र के बिसावर कस्बे में एक मासूम बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ शनिवार की शाम सात बजे बाजार से कुछ सामान लेकर आ रही थी, तभी एक व्यक्ति आया और मासूम को उठाकर सुनसान स्थान पर ले गया. छोटी बहन ने तत्काल परिजनों को जाकर सूचना दी. ग्रामीणों ने बच्ची को खोजा.

सूचना पर पुलिस पहुंची और उसने बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. जहां से डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. वहीं व्यापारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार बंद कर जमकर नारेबाजी की. आरोपी अमन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

उल्लेखनीय है कि हाथरस में हाल में अदालत ने दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी को सजा सुनाई है. घटना 1 फरवरी 2019 की थी जिसमें एक छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ था. इस मामले एक पड़ोसी आरोपी था. अदालत ने सभी सबूतों और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी को दोषी माना. दोषी पर जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना न चुकाने पर उसे अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी. इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट चित्रा शर्मा के न्यायालय में हुई.

विकेटी/एकेजे