नाशिक, 16 मार्च . त्र्यंबकेश्वर के तंत्र पीठाधीश्वर अनिकेत शास्त्री महाराज ने रविवार को महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध किया है कि औरंगजेब की कब्र को तुरंत ध्वस्त किया जाए. राज्य में इसकी जरूरत नहीं है.
अनिकेत शास्त्री महाराज ने वीडियो बयान में कहा कि महाराष्ट्र में औरंगजेब की कोई आवश्यकता नहीं है. महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध है कि उसकी कब्र को तुरंत ध्वस्त किया जाए. औरंगजेब एक क्रूर शासक था, हिंसक था. उसने सभी हिंदुओं को बहुत त्रस्त किया था. हमारे संभाजी महाराज को उसने अत्यंत दर्दनाक यातनाएं दीं. उसका जीवन और कार्यकाल क्रूरता से भरा हुआ था. ऐसे हिंसक व्यक्ति का महाराष्ट्र में कोई स्थान नहीं है. उसकी कब्र को तुरंत नष्ट किया जाना चाहिए.
इसके लिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आदि संगठनों ने समर्थन किया है और महाराष्ट्र सरकार से औरंगजेब की कब्र ध्वस्त करने की मांग की है. यदि ऐसा नहीं हुआ, तो सभी हिंदुत्ववादी संगठन वहां जाकर कारसेवा करेंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र में मुगल शासक ‘औरंगजेब’ की कब्र को हटाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस धरना प्रदर्शन को लेकर विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने शनिवार (15 मार्च) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा था, “सोमवार (17 मार्च) को छत्रपति शिवाजी महाराज की पावन जयंती है. उन्होंने हिंदवी स्वराज्य व उसकी रक्षा के लिए अपनी तीन पीढ़ियां लगा दीं और आतंकी मुगलों को नाकों चने चबा दिए. देश के स्व की पुन: स्थापना तथा पराधीनता के चिन्हों और पराधीन मानसिकता का पराभव अब होना ही चाहिए. औरंगजेब के बाद अब उसकी कब्र की समाप्ति का समय भी आ रहा है. विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता उस दिन संपूर्ण महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए प्रदर्शन कर स्थानीय जिलाधीश के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देकर कहेंगे कि शिवाजी महाराज की पावन धरा से औरंगजेब की कब्र और औरंगजेबी मानसिकता का समूल नाश हो.”
–
एफजेड/