नई दिल्ली, 16 मार्च . मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के रोमांचक फाइनल में मुंबई इंडियंस वूमेन टीम ने दिल्ली कैपिटल्स वूमेन टीम को 8 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित की.
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनकी 150 की स्ट्राइक रेट वाली पारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला. दूसरी ओर, नेट स्किवर-ब्रंट ने 28 गेंदों में 30 रन बनाकर टीम को स्थिरता प्रदान की. अंत में अमनजोत कौर (14*) और संस्कृति गुप्ता (8*) ने नाबाद रहकर स्कोर को 149 तक पहुंचाया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान मेग लैनिंग ने 13 रन बनाए, लेकिन नेट स्किवर-ब्रंट ने उन्हें आउट कर दिया. शेफाली वर्मा (4) और जेस जोनासेन (13) सस्ते में पवेलियन लौट गईं. जेमिमा रोड्रिग्स ने 21 गेंदों में 30 रन और मरिजाने काप ने 26 गेंदों में 40 रन बनाकर उम्मीद जगाई, लेकिन दोनों को अमेलिया केर और स्किवर-ब्रंट ने चलता किया. अंत में निकी प्रसाद (25*) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम 8 रन से चूक गई. मुंबई की ओर से नेट स्किवर-ब्रंट ने 3 और अमेलिया केर ने 2 विकेट लिए.
इस फाइनल में न्यूजीलैंड की 24 वर्षीय लेग स्पिनर अमेलिया केर ने अपनी काबिलियत का शानदार नमूना पेश किया. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए. फाइनल में उन्होंने जेस जोनासेन को कैच आउट कराया और जेमिमा रोड्रिग्स को अपनी ही गेंद पर कैच लेकर दिल्ली की कमर तोड़ दी. डब्ल्यूपीएल 2025 में 18 विकेट लेकर वह हेली मैथ्यूज (18 विकेट) के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं. यह किसी एक डब्ल्यूपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है.
अमेलिया केर ने इस सीजन में 10 मैच खेलते हुए 37 ओवर फेंके और 15.94 की औसत के साथ 18 विकेट लिए. केर ने डब्ल्यूपीएल में अब तक 29 मैचों में 40 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/38 रहा है. इसके अलावा, विमेंस बिग बैश लीग में 64 मैचों में 77 विकेट उनके नाम हैं. उनकी औसत 17.90 (डब्ल्यूपीएल) और 19.74 (बिग बैश) उनकी निरंतरता को दर्शाती है.
–
एएस/