पटना, 15 मार्च . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अपने आवास में होली के अवसर पर नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात कर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. सांसद संजय झा ने इसके बाद विपक्ष पर बिहार को बदनाम करने का आरोप लगाया.
मुख्यमंत्री आवास पर होली में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, सांसद संजय कुमार झा, विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण सहित कई अधिकारी शामिल थे.
मुख्यमंत्री आवास से लौट रहे संजय झा ने कहा कि पटना सहित बिहार के कई हिस्सों में शनिवार को होली मनाई जा रही है. मुख्यमंत्री कई लोगों से मिले हैं और होली की शुभकामनाएं दी हैं.
विपक्ष द्वारा कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा, “मुंगेर और अररिया में एएसआई की हत्या दुखद है. यह पता चल जाएगा कि किस पार्टी से ये लोग जुड़े हुए थे. कुछ लोग सरकार को बदनाम करने के लिए और बिहार को बदनाम करने के लिए यह काम कर रहे हैं. लेकिन, यह तय है कि जो कोई भी ऐसी घटना करेगा, नीतीश कुमार की सरकार में उन पर कार्रवाई होगी. इन मामलों में भी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस पूरी तरह से सख्त कार्रवाई कर रही है. समाज में कुछ लोग ऐसे होते हैं.”
विधायक तेजप्रताप यादव के होली समारोह में एक पुलिसकर्मी को ठुमके लगाए जाने के वायरल वीडियो पर संजय झा ने कहा कि किस तरीके से वह पार्टी चलती रही है. पार्टी का क्या हाल है? बिहार की जनता सब देख रही है. तेजप्रताप यादव के “बिहार में सिर्फ हरा रंग चढ़ेगा” वाले बयान पर सांसद संजय झा ने कहा कि बिहार में इस बार सिर्फ विकास का रंग, डेवलपमेंट का रंग चलेगा और 20 साल से नीतीश कुमार ने पूरा कलर बदल दिया. वोट देने लोग जाते हैं तो काम पर वोट देते हैं. इस पर वोट देने जाते हैं.
–
एमएनपी/एकेजे