नई दिल्ली, 15 मार्च . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर सियासत तेज हो गई है. भाजपा ने राहुल की विदेश यात्रा को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कह दिया कि राहुल गांधी को राजनीति में कोई रूचि नहीं है. इधर, भाजपा के आरोप पर कांग्रेस का पलटवार भी सामने आया है. कांग्रेस का कहना है कि विदेश जाने का अधिकार सभी को है. भाजपा बेवजह हल्ला मचा रही है. राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर मचे हंगामे के बीच कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने न्यूज एजेंसी से बातचीत की.
राशिद अल्वी ने कहा कि भाजपा का हंगामा बिल्कुल गलत बात है, कोई जरूरी नहीं है कि हर त्योहार पर हर नेता देश में मौजूद रहे. क्या पीएम मोदी ने होली खेली. मैंने उन्हें होली खेलते कभी नहीं देखा. मैंने आरएसएस चीफ मोहन भागवत को होली खेलते नहीं देखा. राहुल गांधी पर आरोप लगाना गलत है. सभी का अपना अधिकार है. क्या भाजपा के लोग विदेश नहीं जाते हैं. राहुल गांधी को लेकर भाजपा के लोग गुमराह करते हैं. भाजपा सिर्फ गांधी परिवार को लेकर बेवजह के बयान देने का काम करती है. राहुल गांधी विदेश क्यों गए हैं इसके पीछे के कारण के बारे में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि इस बारे में ज्यादा जानकारी तो राहुल गांधी ही दे सकते हैं. लेकिन, विदेश जाने पर किसी की कोई पाबंदी नहीं है. दूसरी बात यह है कि होली का त्योहार वह किसी भी देश में मना सकते हैं. विदेश में रहने वाले भारतीय भी होली मनाते हैं. हम यहां घर पर होली नहीं मनाते हैं, लेकिन अपने क्षेत्र में होली मनाते हैं. राहुल गांधी जहां गए होंगे वहां होली मनाई होगी.
यूपी में शांतिपूर्ण रुप से होली वे जुमे की नमाज होने के बाद कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि हिन्दू मुसलमान आपस में कभी नहीं लड़ते हैं. भाजपा दोनों में लड़ाई लगाने का काम करती है. होली के रंग की वजह से मस्जिदों को ढक दिया गया. क्योंकि, भाजपा के नेता जुमे की नमाज और होली को लेकर बयान दे रहे थे. पीएम मोदी का नारा है सबका साथ सबका विकास. क्या पीएम इसी प्रकार विकास प्राप्त करते हैं. एक समुदाय के लोगों को डराकर उनकी मस्जिदों को ढक दिया जाता है.
–
डीकेएम/