मुंबई, 15 मार्च . अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. ऐसे में क्लीन शेव लुक पसंद करने वाले अभिनेता सलमान ने शूटिंग खत्म होने के तुरंत बाद अपनी दाढ़ी कटवाई, जिसे उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के लिए बढ़ाया था.
प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “यह सलमान और रश्मिका के बीच बांद्रा में एक पैच-वर्क सीक्वेंस था और टीम ने रात 8 बजकर 30 मिनट पर शूटिंग पूरी की. शूटिंग के ठीक बाद, सलमान ने अपनी दाढ़ी साफ की, जिसे उन्होंने सिकंदर में अपने लुक के लिए बनाए रखा था. असल जिंदगी में अभिनेता क्लीन शेव पसंद करते हैं.”
‘सिकंदर’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अभिनेता ने हाल ही में मुंबई में सह-कलाकार रश्मिका मंदाना, निर्देशक एआर मुरुगादॉस और निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ पैक-अप किया.
एक सूत्र ने बताया, ” उस दिन शूटिंग खत्म होते ही सलमान ने सबसे पहले अपनी दाढ़ी कटवाई थी. उनका नया लुक सोशल मीडिया पर छा चुका है, सुपरस्टार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.”
हालांकि, सिकंदर की मुख्य शूटिंग जनवरी में समाप्त हो गई थी, लेकिन सलमान, रश्मिका और टीम फरवरी और मार्च में कुछ पैच-अप सीन और एक प्रमोशनल गाना फिल्माने में जुटी हुई थी.
सूत्र ने कहा, “एडिट लॉक हो गया है और कलर ग्रेडिंग, वीएफएक्स और बैकग्राउंड पर काम चल रहा है. सिकंदर सिनेमाघरों में जल्द रिलीज के लिए तैयार है.”
अपकमिंग एक्शन फिल्म की शूटिंग मुंबई, हैदराबाद के साथ देश के अन्य हिस्सों में 90 दिनों तक चली.
सलमान और रश्मिका की जोड़ी पहली बार साथ में ऑन स्क्रीन नजर आएगी. एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी एक्शन-ड्रामा में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिकाओं में हैं.
‘सिकंदर’ के साथ सलमान खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला की जोड़ी फिर से साथ आई है. इससे पहले दोनों ने साथ में साल 2014 की हिट फिल्म ‘किक’ में काम किया था.
‘सिकंदर’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
एमटी/