दक्षिण सूडान में बढ़ी हिंसा, 10,000 से अधिक लोग पहुंचे इथियोपिया : संयुक्त राष्ट्र

जुबा, 14 मार्च . संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) ने कहा कि दक्षिण सूडान के उत्तरी काउंटी नासिर और उलांग में हिंसा तेजी से बढ़ी है, जिसके कारण 10,000 से अधिक लोगों को पड़ोसी देश इथियोपिया भागना पड़ा है. यूएनएचसीआर ने बुधवार शाम एक बयान में कहा कि सोमवार तक 10,000 से अधिक लोग इथियोपिया के गैम्बेला क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं, जबकि 6 मार्च को यह संख्या 6,900 थी.

एजेंसी ने कहा, “संख्या खतरनाक दर से बढ़ रही है. स्थानीय अधिकारी विस्थापित लोगों पर नजर रख रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं.”

नासिर में 3 मार्च के बाद लड़ाई तेज हो गई जिसके कारण प्रथम उप राष्ट्रपति रीक मचर के नेतृत्व वाले सूडान पीपुल्स लिबरेशन मूवमेंट/आर्मी-इन विपक्ष, के वरिष्ठ सरकारी और सैन्य अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

दक्षिण सूडान-इथियोपिया सीमा के निकट नासिर के बाहरी इलाके में 20 से अधिक लोगों के मारे जाने तथा कई अन्य के घायल होने की खबर है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 7 मार्च को दक्षिण सूडान पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज के एक जनरल और दर्जनों सैनिकों के साथ-साथ एक संयुक्त राष्ट्र कर्मी की मौत हो गई. ये सभी नासिर में निकासी मिशन के दौरान संयुक्त राष्ट्र के हेलीकॉप्टर पर चढ़ रहे थे जब विपक्ष से संबद्ध मिलिशिया व्हाइट आर्मी ने गोलीबारी की.

यूएनएचसीआर के अनुसार, फरवरी के मध्य से जारी हिंसा के कारण दक्षिण सूडान में हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. 50,000 लोग नासिर में तथा 34,000 लोग उलंग में विस्थापित हुए हैं.

इथियोपिया में यूएनएचसीआर के देश प्रतिनिधि एंड्रयू मोबोगोरी ने विस्थापित आबादी की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक संसाधनों की मांग की.

मोबोगोरी ने कहा, “स्थानीय अधिकारियों को संकट के प्रबंधन में महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. संख्या में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है, जिससे सहायता की अधिक तत्काल आवश्यकता पैदा होगी,”

एमके/