गोरखपुर, 14 मार्च . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में होली के पर्व पर सनातन धर्म को लेकर कहा कि सनातन धर्म का एक ही उद्घोष है- यतो धर्मस्ततो जय:.
सीएम योगी ने गोरखपुर में होली के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पर्व और त्योहारों की जितनी समृद्ध परंपरा सनातन धर्म के पास है, दुनिया के किसी भी अन्य देश में, किसी भी अन्य मत और मजहब के पास नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि वे लोग कौन हैं, जो हमें बांटने का काम कर रहे हैं. ये वही लोग हैं, जिन्होंने अयोध्या धाम में राम मंदिर का विरोध किया था. ये वही लोग हैं, जो गो-तस्करी में लिप्त थे और गो-हत्यारों को प्रश्रय देकर उन्हें सत्ता में भागीदार बनाते थे. ये वही लोग हैं, जो बोलते हैं कि भारत कभी ‘विकसित भारत’ नहीं हो सकता है.
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग सनातन धर्म की आलोचना करते थे, उन्हें महाकुंभ के दौरान इसकी ताकत दिखी. 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने बिना किसी भेदभाव के पवित्र डुबकी लगाई.
सीएम ने कहा, “सनातन धर्म का एक ही उद्घोष है- यतो धर्मस्ततो जय:.” उन्होंने कहा कि होली का है एक संदेश- ‘एकता से ही अखंड रहेगा देश’; रंग, उमंग, उत्साह वाली होली; समता, समरसता, सौहार्द वाली होली; असत्य पर सत्य की विजय की होली; प्रदेश वासियों को ‘रंगोत्सव’ की पुनश्च शुभकामनाएं!
बता दें कि सीएम योगी ने आज सुबह गोरखपुर मंदिर में पक्षियों को दाना खिलाया था. इसके साथ ही सीएम ने गौ माता का गुलाल से तिलक किया. इसके अलावा सीएम ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी थी.
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, “रंग, उमंग, उत्साह और तरंग के पावन पर्व होली की आप सभी को शुभकामनाएं! होली का पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है. प्रभु श्री राम से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि व नव उमंग के विविध रंगों से परिपूर्ण करें.”
–
एफजेड/