आईपीएल 2025 : दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को नियुक्त किया अपना कप्तान

नई दिल्ली, 14 मार्च . दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन के लिए कप्तान बनाया है.

केएल राहुल भी कप्तानी के दावेदार थे. उन्हें पिछले साल मेगा नीलामी में 14 करोड़ रुपये में टीम ने खरीदा था. हालांकि केएल राहुल एक खिलाड़ी के तौर पर अधिक योगदान देना चाहते थे.

31 साल के अक्षर 2019 में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे. छह सीजन में वह टीम के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं. उन्होंने जरूरत पड़ने पर हमेशा शानदार प्रदर्शन किया.

अक्षर ने दिल्ली के लिए 82 मैच खेले. इसमें उन्होंने 967 रन बनाए और 62 विकेट लिए. उनकी इकॉनमी 7.09 रही, जो बहुत अच्छी है.

अक्षर ने कप्तान बनने पर कहा, “दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं फ्रेंचाइजी ऑनर्स और सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया. मैं यहां क्रिकेटर और इंसान दोनों के तौर पर बड़ा हुआ हूं. मुझे लगता है कि मैं टीम को आगे ले जाने के लिए तैयार हूं. कोच और स्काउट्स ने मेगा नीलामी में एक मजबूत और संतुलित टीम बनाई है, जिसमें बहुत संभावनाएं हैं. हमारे पास कई लीडर हैं, जो मेरे लिए मददगार है. मैं टीम के साथ जुड़ने और फैंस के प्यार के साथ सफल सीजन की उम्मीद करता हूं.”

अक्षर ने 150 आईपीएल मैच खेले हैं. उनके नाम 1653 रन और 123 विकेट हैं. 2016 में उन्होंने पंजाब के लिए हैट्रिक ली थी और 5 गेंदों में 4 विकेट लिए थे.

2019 से दिल्ली के साथ अक्षर एक भरोसेमंद ऑलराउंडर बने हैं. वह सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर काम करेंगे. इसमें क्रिकेट डायरेक्टर वेणुगोपाल राव, मेंटर केविन पीटरसन, हेड कोच हेमंग बदानी, असिस्टेंट कोच मैथ्यू मॉट और बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल शामिल हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन किरण कुमार ग्रांधी ने कहा, “हमें खुशी है कि अक्षर हमारा कप्तान बने. वह 2019 से टीम का अहम हिस्सा हैं. वह हमारे मूल्यों को दर्शाते हैं. दो सीजन तक उप-कप्तान रहने के बाद अब वह टीम को लीड करेंगे. उन्हें कोचिंग स्टाफ और अनुभवी लीडरों का पूरा साथ है. मुझे भरोसा है कि वह बेहतरीन काम करेंगे.”

फ्रैंचाइजी के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने कहा, “मैंने अक्षर को क्रिकेटर और लीडर के तौर पर बढ़ते देखा है. 2019 में मैंने खुद उसे चुना था. पिछले दो साल में उप-कप्तान के तौर पर वह ड्रेसिंग रूम में सबके पसंदीदा रहे. वह खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगे. पहले वह किफायती गेंदबाज थे, अब वह शानदार ऑलराउंडर बन गए हैं भारत की टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीत में उनका योगदान दिखा. केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस और मिचेल स्टार्क जैसे सीनियर लीडरों के साथ यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खास शुरुआत होगी.”

दिल्ली कैपिटल्स अपना आईपीएल 2025 अभियान 24 मार्च को विशाखापत्तनम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शुरू करेगी.

एएस/