रंग, उल्लास, भाईचारे का प्रतीक होली का पर्व हमें प्रेम और सम्मान से जीवन जीने की प्रेरणा देता है: सीएम धामी

देहरादून, 14 मार्च . देशभर में होली के पर्व की धूम है. लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली का जश्न मना रहे हैं. होली के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी. सीएम का कहना है कि होली का पर्व भाईचारे का प्रतीक है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आप सभी को होली के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. रंग, उल्लास और भाईचारे का प्रतीक यह पर्व हमें प्रेम और सम्मान से जीवन जीने की प्रेरणा देता है. होली का यह पर्व हम सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए, ऐसी मेरी परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है. आईए, इस बार होली के इस त्योहार को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संकल्प लेते हुए मनाएं. प्राकृतिक रंगों के उपयोग के साथ-साथ सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाएं. आप सभी को होली की मंगलमय शुभकामनाएं.

सीएम ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “आप समस्त प्रदेशवासियों को स्नेह, प्रेम और सौहार्द के पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं! ईश्वर से प्रार्थना है कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाला यह पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा, खुशियां और समृद्धि लेकर आए.”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होली की पूर्व संध्या पर गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पास पहुंचे थे. जहां उन्होंने हरीश रावत से मुलाकात कर रंगों के त्योहार की शुभकामनाएं दी. साथ ही उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना भी की थी.

इसके बाद हरीश रावत ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेरे देहरादून स्थित आवास पहुंचकर खुशियों, भाई-चारे और रंगों के पावन पर्व होली के शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.”

एफजेड/