ग्वालियर में लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद

ग्वालियर, 13 मार्च . मध्य प्रदेश में होली से पहले अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसी जा रही है. पुलिस और आबकारी विभाग सक्रिय है. ग्वालियर में आबकारी विभाग के दल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की है.

मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग को करहिया और भितरवार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाए जाने की शिकायत मिली थी. सूचना के आधार पर आबकारी दल ने दबिश दी तो उसे बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने की न केवल पुष्टि हुई, बल्कि सामग्री भी बरामद की गई. आबकारी दल ने इस अवैध शराब को नष्ट भी किया है.

आबकारी विभाग के अनुसार, होली के मौके पर अलग-अलग हिस्सों में अवैध शराब का कारोबार होता है, इस बात की सूचना मिली और उसके आधार पर कार्रवाई की गई है. मौके से अवैध शराब के अलावा भट्टी आदि भी बरामद की गई है, जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है.

होली के मद्देनजर आबकारी विभाग और पुलिस महकमा खास तौर पर सतर्क है. शराब की होली के मौके पर बिक्री बंद रहती है और इसी बात का लाभ लेकर अवैध कारोबार में शामिल अपराधी लोग आमजन की मांग का लाभ उठाकर दूषित व मिलावटी शराब बेचते हैं. एक तरफ जहां अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.

कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम निरंतर क्षेत्र में घूमकर जांच कर रही है एवं खाद्यान्न के नमूने भी एकत्र कर रही है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश शिरोमणि ने दल के साथ मोर बाजार में पाठक मावा भंडार तथा बालाजी डेयरी प्रोडक्ट एवं पाल मावा भंडार व सदगुरु मावा भंडार का निरीक्षण किया और इन फर्मों से मावे के नमूने प्राप्त किए.

इसके साथ ही शानौ शौकत शिंदे की छावनी का निरीक्षण कर रसगुल्ले के नमूने प्राप्त किए. खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा लिए गए नमूनों की जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है. जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

एसएनपी/एएस