नोएडा पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

नोएडा, 13 मार्च . नोएडा पुलिस ने युवती को लगातार शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की, तो पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-142 पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी को गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-140 से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि पीड़िता ने 7 मार्च को थाना सेक्टर-142 में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पड़ोस में रहने वाले अर्जुन नामक व्यक्ति ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए.

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अर्जुन उसे छह महीने पहले अपने साथ नोएडा लेकर आया और शादी का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़िता ने शादी की बात की, तो आरोपी ने उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी. इस शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-142 पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और 12 मार्च को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी अर्जुन को सेक्टर-140 से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, अर्जुन पुत्र फेकन सिंह, निवास स्थान, ग्राम नरकटिया, थाना ढाका, जनपद मोतिहारी, बिहार का रहने वाला है और फिलहाल किराए के मकान में, थाना सेक्टर-142, गौतमबुद्ध नगर में रह रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-142 में धारा 69/87/351(2)/352 बीएनएस में मामला दर्ज किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पीकेटी/एएस