‘आतिशी’ और उनकी पार्टी खत्म हो चुकी है : अग्निमित्र पॉल

कोलकाता, 12 मार्च . ‘इंडिया’ ब्लॉक में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों पार्टियों के नेताओं द्वारा हो रही बयानबाजी से संभावना जताई जा रही है कि गठबंधन अब बिखर चुका है. दरअसल, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने साफ कर दिया है कि आम आदमी पार्टी गोवा और गुजरात के विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ेगी, कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होगा. वहीं, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने की जरूरत नहीं है. आतिशी द्वारा गोवा और गुजरात में अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर भाजपा नेता अग्निमित्र पॉल ने प्रतिक्रिया दी है.

समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान अग्निमित्र पॉल ने कहा कि देखिए आम आदमी पार्टी गोवा और गुजरात के विधानसभा चुनाव में गठबंधन कर चुनाव लड़े या फिर अकेले, हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया. 10 साल से सत्ता में काबिज ‘आप’ की बुरी तरह से हार हुई. देश की 144 करोड़ की जनता यह समझ चुकी है कि ‘इंडी अलायंस’ में शामिल दल चोर और डकैत हैं. सभी भ्रष्टाचारी लोग हैं. इन लोगों ने देश को धोखा देने का काम किया है. देश की जनता जान चुकी है और आतिशी और उनकी पार्टी खत्म हो चुकी है.

उल्लेखनीय है कि गोवा और गुजरात के विधानसभा चुनाव में आतिशी के अकेले लड़ने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि इसमें नया क्या है. वास्तव में उनके साथ गठबंधन कौन कर रहा है? खुद ही अपने मियां मिट्ठू बन रहे हैं, उनसे कौन गठबंधन कर रहा है? अगर वे गठबंधन करना चाहते हैं, तो तृणमूल कांग्रेस या समाजवादी पार्टी (सपा) जैसी पार्टियों के साथ गठबंधन कर सकते हैं, जिनका मुख्य एजेंडा कांग्रेस के वोटों को काटना है. कांग्रेस उनके साथ कोई गठबंधन नहीं कर रही है.

डीकेएम/एकेजे