मॉरीशस के नेशनल डे समारोह का हिस्सा बना ‘आईएनएस इम्फाल’

नई दिल्ली, 12 मार्च . भारतीय नौसेना का जहाज ‘आईएनएस इम्फाल’ मॉरीशस के नेशनल डे समारोह का हिस्सा बना है. बुधवार को हुए 57वें मॉरीशस नेशनल डे समारोह में भारतीय नौसैनिक जहाज, नौसैनिक व नौसेना के हेलिकॉप्टर शामिल हुए. इस महत्वपूर्ण आयोजन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

मॉरीशस नेशनल डे समारोह में शामिल हुए ‘आईएनएस इम्फाल’ में नौसेना का मार्चिंग दल, नौसैनिक बैंड और फ्लाईपास्ट के लिए हेलीकॉप्टर थे. इन्होंने पोर्ट लुईस के चैंप डे मार्स पर नेशनल डे परेड में प्रदर्शन किया.

आईएनएस इम्फाल अत्याधुनिक हथियारों, सेंसरों और मशीनरी से लैस युद्धपोत है. यह दुनिया के सबसे बड़े और तकनीकी रूप से उन्नत युद्धपोतों में से एक है. भारतीय नौसेना का यह समुद्री जहाज 14 मार्च तक पोर्ट लुईस में रहेगा. इस दौरान यह विशाल पोत कई प्रशिक्षण और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों में भाग लेगा.

मॉरीशस के साथ भारत का मजबूत ऐतिहासिक, राजनीतिक, आर्थिक, सुरक्षा और सामाजिक-सांस्कृतिक संबंध है.

वहीं, भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का ऑफशोर पेट्रोल वेसल ‘सक्षम’ 12 मार्च को सेशेल्स के पोर्ट विक्टोरिया में तीन दिवसीय यात्रा के लिए पहुंचा. इस यात्रा का उद्देश्य समुद्री सहयोग को मजबूत करना और क्षेत्रीय साझेदारियों को बढ़ावा देना है.

जहाज के चालक दल द्वारा उच्च-स्तरीय स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात, संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास और खेल आयोजनों के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ किया जाएगा. इन गतिविधियों से दोनों देशों के बीच आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.

इस यात्रा के दौरान, नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट्स भी जहाज पर मौजूद हैं और वे एक वॉकाथन और समुद्र तट सफाई अभियान में भाग लेंगे, जो सरकार के ‘पुनीत सागर अभियान’ का हिस्सा है.

जीसीबी/