‘लाडली बहन योजना’ के तहत भविष्य में 2100 से भी ज्यादा देंगे राशि : राम कदम

मुंबई, 12 मार्च . भाजपा नेता राम कदम ने बुधवार को दावा करते हुए कहा, अगर सब कुछ ठीक रहा तो भविष्य में ‘लाडली बहन योजना’ के तहत हम महिलाओं को 2100 से भी ज्यादा राशि देंगे.” राम कदम का यह बयान उस वक्त आया है जब विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने ‘लाडली बहन योजना’ के तहत महिलाओं को 2100 रुपये देने पर सरकार का स्टैंड पूछ लिया. सरकार से जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विपक्ष ने सदन का बॉयकॉट भी किया. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार महिलाओं को 2100 रुपये देने का इरादा नहीं रखती है.

न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि ‘लाडली बहन योजना’ के तहत सवाल उठाने वाले ये वो लोग हैं, जिन्होंने कभी लाडली बहन के तक महिलाओं को एक रुपया भी नहीं दिया. कोविड के दौरान तो इन लोगों ने दवाइयां भी चुरा लीं. अब वो हमें सिखाना चाहते हैं. हम तो ‘लाडली बहन योजना’ के तहत महिलाओं को 1500 रुपये दे रहे हैं. महिलाओं के आशीर्वाद से हम इसे भविष्य में 2100 से भी ज्यादा कर देंगे.

बड़े-बड़े होर्डिंग्स पर जनता के पैसे का दुरुपयोग करने के आरोप में ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर के राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा, “हम बार-बार कह रहे हैं कि तिरंगा लेकर चलने वाले केजरीवाल अचानक शराब की बोतल लेकर शराब के धंधे में शामिल लोगों के साथ चलने लगा. शीशमहल बनाया गया, करोड़ों रुपये खर्च किए गए. लेकिन, देश की जनता के सामने केजरीवाल का ड्रामा आ गया है.

होली पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की हिमालय जैसी मजबूत सरकार है. यहां पर सभी जाति-धर्म के लोग अपना त्योहार मना सकते हैं. यहां होली शांतिपूर्वक मनाई जाएगी.

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद पर भाजपा नेता ने कहा कि न्यायपालिका के आदेश का हम सभी को सम्मान करना चाहिए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कोर्ट के फैसले के अनुसार ही कहा है.

डीकेएम/